भापर को मिला नई ग्राम पंचायत का दर्जा:काजड़ा के विभाजन से विकास में तेजी की उम्मीद, लोगों ने मनाया जश्न
भापर को मिला नई ग्राम पंचायत का दर्जा:काजड़ा के विभाजन से विकास में तेजी की उम्मीद, लोगों ने मनाया जश्न
सूरजगढ़ : सूरजगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत काजड़ा का प्रशासनिक विभाजन करते हुए भापर को नई ग्राम पंचायत का दर्जा दिए जाने पर गांव में हर्ष की लहर दौड़ गई। शुक्रवार को भापर सहित आसपास के ग्रामीणों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया। ग्रामीणों ने कहा कि अलग पंचायत बनने से अब विकास कार्यों में तेजी आएगी और लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है।
गौरतलब है कि ग्राम भापर ग्राम कुम्हारों का बास भोजा राम की ढाणी तथा नाथ जी का कुआं को मिलाकर नई पंचायत भापर का गठन किया गया है। इससे पहले ये सभी राजस्व गांव एवं ढाणियां ग्राम पंचायत काजड़ा के अंतर्गत शामिल थे। अब विभाजन के बाद ग्राम पंचायत काजड़ा में केवल ग्राम काजड़ा ही रहेगा।
ये लोग रहे मौजूद
नई पंचायत गठन के मौके पर आयोजित छोटे समारोह में लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर कर खुशियां मनाईं। इस दौरान प्रशासक राकेश कुमावत शिक्षाविद एवं सामाजिक कार्यकर्ता मनजीत सिंह तंवर संजय सैन मुकेश कुमार गुरावडिया दरिया सिंह डीके रणधीर बुडानिया रोहिताश कुमावत योगेंद्र सैन ईश्वर धिंवा नानक नायक श्यामसुंदर लिलाराम नायक राजवीर सिंह सागरमल सैन उदमी राम सैन व श्यामलाल सैन धर्मेन्द्र शेखावत सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने कहा कि अलग पंचायत बनने से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास जन समस्याओं के त्वरित समाधान और प्रशासनिक कार्यों में सरलता आएगी। लोगों ने सरकार व प्रशासन का आभार जताते हुए इसे ऐतिहासिक निर्णय बताया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1969268

