बस स्टैंड पर जाम से बढ़ी परेशानी : अंडरग्राउंड पाइपलाइन का कार्य ठप, व्यापारियों में आक्रोश
बस स्टैंड पर जाम से बढ़ी परेशानी : अंडरग्राउंड पाइपलाइन का कार्य ठप, व्यापारियों में आक्रोश
सुलताना : नगर पालिका क्षेत्र में जोड़ियां रोड से मुख्य बस स्टैंड तक बारिश में जलभराव की समस्या खत्म करने के लिए शुरू किया गया अंडरग्राउंड पाइपलाइन बिछाने का कार्य बीते कई दिनों से रुका पड़ा है। सड़क पर जगह-जगह खुदाई कर छोड़े जाने से शनिवार को व्यापारियों का सब्र टूट गया और उन्होंने मुय बस स्टैंड पर पहुंचकर पालिका प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने बताया कि सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से दिनभर उड़ने वाली धूल दुकानों में जमा हो रही है, जिससे सामान खराब होने के साथ ग्राहकों का आवागमन भी कम हो गया है। शादियों के सीजन में कारोबार पर इसका विशेष असर पड़ा है।
गड्ढों में वाहन फिसलने से लोग आए दिन चोटिल हो रहे हैं, लेकिन नगरपालिका अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, जेसीबी से खुदाई के दौरान जलदाय विभाग की पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे क्षेत्र में पिछले दस दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है। पाइपलाइन लीकेज से रोजाना सैकड़ों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है और बस स्टैंड क्षेत्र में कीचड़ जमा हो गया है। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि कार्य जल्द शुरू नहीं हुआ तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।

बस स्टैंड पर जाम की स्थिति गंभीर
कार्य रुकने व सड़क पर गड्ढों के कारण बस स्टैंड पर लगातार जाम लगता है। कम जगह और क्षतिग्रस्त सड़क से वाहनों की आवाजाही बाधित है। शनिवार शाम भी एक बस का टायर गड्ढे में फंसने से वह साइड में लगे खंभे से टकरा गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया।
इनका कहना है-
जोड़ियां रोड से बस स्टैंड तक पाइपलाइन कार्य रुके होने की जानकारी आपके माध्यम से मिली है। ठेकेदार से बात कर कार्य शीघ्र शुरू करवाया जाएगा। यदि जल्द काम शुरू नहीं किया गया तो ठेकेदार को नोटिस जारी किया जाएगा।’’
– आकाश जांगिड़, कनिष्ठ अभियंता, नगर पालिका सुलताना
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966079


