[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

SBI के रघुनाथ जाट उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित:सहायक महाप्रबंधक शायद जफर अब्बास अहमद ने दिया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

SBI के रघुनाथ जाट उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित:सहायक महाप्रबंधक शायद जफर अब्बास अहमद ने दिया सम्मान

SBI के रघुनाथ जाट उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित:सहायक महाप्रबंधक शायद जफर अब्बास अहमद ने दिया सम्मान

रींगस : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के सहायक महाप्रबंधक शायद जफर अब्बास अहमद ने रींगस निवासी रघुनाथ जाट निठारवाल को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया है। रघुनाथ जाट एसबीआई श्रीमाधोपुर शाखा में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत हैं। यह सम्मान उन्हें विद्याधर नगर जयपुर स्थित एसबीआई आरबीओ की ओर से दिया गया।

सम्मान समारोह के दौरान, सहायक महाप्रबंधक ने बताया- रघुनाथ जाट ने ग्राहक सेवा, कार्य कुशलता और बैंकिंग प्रक्रियाओं को समयबद्ध व प्रभावी ढंग से पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी इन उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया और उनकी कार्यशैली की सराहना की गई।

रघुनाथ जाट ने रींगस, सरगोठ सहित आसपास की एसबीआई शाखाओं में भी अपनी सेवाएं दी हैं, जो सराहनीय रही हैं। वर्तमान में वे एसबीआई बैंक श्रीमाधोपुर में कार्यरत हैं। उनकी कार्यनिष्ठा से अन्य बैंक अधिकारी व कर्मचारी भी प्रेरणा लेते हैं। उन्होंने प्रतिनियुक्ति पर रहते हुए भी बैंक शाखाओं के लक्ष्यों और संचालित योजनाओं को पूरा करने में योगदान दिया है।

Related Articles