[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी अपहरण केस:13 वर्षीय बालक की तलाश में पुलिस का ‘ऑपरेशन सुरक्षा’, SIT गठित, साइबर सेल सक्रिय


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी अपहरण केस:13 वर्षीय बालक की तलाश में पुलिस का ‘ऑपरेशन सुरक्षा’, SIT गठित, साइबर सेल सक्रिय

खेतड़ी अपहरण केस:13 वर्षीय बालक की तलाश में पुलिस का 'ऑपरेशन सुरक्षा', SIT गठित, साइबर सेल सक्रिय

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मंजीत तंवर

खेतड़ी : जिले के खेतड़ी क्षेत्र में एक 13 वर्षीय बालक का अपहरण पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। बालक की सुरक्षित और जल्द बरामदगी के लिए जिला पुलिस ने तत्काल प्रभाव से एक विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि तकनीकी, मानवीय और फील्ड इंटेलिजेंस का समन्वय कर इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाए।

SIT का गठन और नेतृत्व

इस हाई-प्रोफाइल केस की संवेदनशीलता को देखते हुए SIT का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान निस्तारण दल, फूलचंद मीणा को सौंपा गया है, जबकि डीएसपी खेतड़ी, जल्फिकार सह-नेतृत्व की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया है कि बालक की तलाश में किसी भी प्रकार की देरी न हो। इसके लिए SIT में पुलिस के विभिन्न अनुभवी अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों को शामिल किया गया है।

तकनीकी मोर्चे पर साइबर सेल सक्रिय

साइबर सेल के अनुभवी कार्मिकों को भी टीम में शामिल किया गया है। हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार और जितेन्द्र कुमार, तथा कांस्टेबल अरविन्द कुमार कॉल डिटेल रिकॉर्ड, लोकेशन ट्रैकिंग, सोशल मीडिया इनपुट और अन्य डिजिटल क्लू की मदद से महत्वपूर्ण दिशा प्रदान कर रहे हैं।

मोबाइल विश्लेषण: साइबर सेल बालक और परिवार से जुड़े सभी मोबाइल नंबरों का गहन विश्लेषण कर रही है। पुलिस यह जांच कर रही है कि कहीं किसी अपरिचित नंबर से परिवार को पहले कोई धमकी, कॉल या संदिग्ध मैसेज तो नहीं मिला।

सभी संभावित संदिग्धों का डाटा

जिलों की पुलिस के साथ भी सूचना साझा की गई है। इसके अतिरिक्त, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) के सुनील कुमार को भी जोड़ा गया है। जिनका अपहरण जैसे मामलों को सुलझाने में अच्छा अनुभव रहा है।

सीसीटीवी फुटेज खंगालने और फील्ड वेरिफिकेशन

खेतड़ी कस्बे के मुख्य बाजार, गलियों, सड़कों और वार्ड 5 पपुरना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी गई है। उम्मीद है कि शुरुआती फुटेज से बालक की मूवमेंट या संभावित वाहन का पता चल सकता है। थाना खेतड़ी के कार्मिक बनवारी लाल, गौतम और सुभाष को ग्राउंड इनपुट जुटाने, संभावित स्थानों की तलाशी और स्थानीय नेटवर्क को सक्रिय करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

SIT को प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट सीधे पुलिस अधीक्षक को प्रस्तुत कर रही है, ताकि हर कदम पर आवश्यक दिशा-निर्देश समय रहते मिलते रहें।

Related Articles