ट्रक से 44 किलो डोडा पोस्त जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार:साढ़े छह लाख का मादक पदार्थ बरामद, रतननगर पुलिस की कार्रवाई
ट्रक से 44 किलो डोडा पोस्त जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार:साढ़े छह लाख का मादक पदार्थ बरामद, रतननगर पुलिस की कार्रवाई
चूरू : चूरू की रतननगर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 44 किलो 30 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार कर ट्रक भी जब्त कर लिया है। जब्त किए गए डोडा पोस्त की बाजार कीमत करीब साढ़े छह लाख रुपए बताई जा रही है।
रतननगर थानाधिकारी रामनिवास ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एनएच 52 पर नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान बेल माउंट स्कूल के पास एक ट्रक को रोका गया, जिसमें लोहे के पाइप भरे हुए थे। तलाशी लेने पर ट्रक से 44 किलो 30 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ।
पुलिस ने ट्रक चालक संगरूर, पंजाब निवासी 26 वर्षीय जग्गा सिंह को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि यह डोडा पोस्त मध्य प्रदेश से लाया गया था और इसे पंजाब ले जाया जा रहा था। ट्रक में भरे लोहे के पाइप भी महाराष्ट्र से पंजाब ले जाए जा रहे थे।
इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल आनंद की अहम भूमिका रही। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी रामनिवास, हेड कॉन्स्टेबल नरेश कुमार, कॉन्स्टेबल जयवीर, आनंद, महिला कॉन्स्टेबल सुमन और अनिल कुमार शामिल थे। मामले की जांच सदर थानाधिकारी मोटाराम कर रहे हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1930426

