[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कार की टक्कर से बिजली का पोल टूटा:चूरू में बिजली आपूर्ति बाधित, शाम तक बहाल हुई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कार की टक्कर से बिजली का पोल टूटा:चूरू में बिजली आपूर्ति बाधित, शाम तक बहाल हुई

कार की टक्कर से बिजली का पोल टूटा:चूरू में बिजली आपूर्ति बाधित, शाम तक बहाल हुई

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान 

चूरू : चूरू शहर के राम मंदिर की ढलान पर एक कार की टक्कर से बिजली का पोल टूट गया। इस घटना के कारण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। सूचना मिलने पर देर रात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। टक्कर इतनी जोरदार थी कि नेहरू युवा केंद्र के सामने स्थित बिजली का पोल क्षतिग्रस्त होकर टेढ़ा हो गया और तार सड़क पर लटकने लगे। किसी बड़े हादसे को टालने के लिए तुरंत बिजली की सप्लाई बंद करवा दी गई।

पुलिस ने पूरी रात सड़क के दोनों ओर बैरिकेड्स लगाकर रस्सियां बंधवाईं। होमगार्ड और पुलिस का जाप्ता पूरी रात मौके पर तैनात रहा ताकि कोई अनहोनी न हो। मंगलवार दोपहर तक बिजली विभाग के कर्मचारी लाइन को दुरुस्त करने में जुटे रहे। अधिकारियों ने बताया कि दोपहर बाद टूटे पोल को ठीक कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।

गनीमत रही कि हादसे के समय सड़क से कोई राहगीर या वाहन नहीं गुजर रहा था, जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया। कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टक्कर मारने वाली कार की तलाश कर रही है।

Related Articles