[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर में शराब से भरा कैंटर ट्रक में घुसा:राजगढ़-पिलानी मार्ग पर हुआ सड़क हादसा, ड्राइवर सुरक्षित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादुलपुर में शराब से भरा कैंटर ट्रक में घुसा:राजगढ़-पिलानी मार्ग पर हुआ सड़क हादसा, ड्राइवर सुरक्षित

सादुलपुर में शराब से भरा कैंटर ट्रक में घुसा:राजगढ़-पिलानी मार्ग पर हुआ सड़क हादसा, ड्राइवर सुरक्षित

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान 

सादुलपुर : सादुलपुर में मंगलवार 18 नबंवर की सुबह राजगढ़-पिलानी मार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बहरोड़ से गंगानगर की ओर शराब लेकर जा रहा एक कैंटर ओवरटेक करते समय सामने से अचानक वाहन आने पर बेकाबू होकर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसा। इस टक्कर में कैंटर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि ड्राइवर को गंभीर चोटें नहीं आईं और वह सुरक्षित बच गया।

दुर्घटना होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कैंटर ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और आबकारी विभाग को घटना की सूचना दी।

सूचना मिलने पर राजगढ़ के आबकारी निरीक्षक विद्याधर पूनिया अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। आबकारी विभाग के अनुसार, कैंटर में लगभग 20 लाख रुपए मूल्य की शराब भरी हुई थी। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ समय तक सड़क को एकतरफा किया गया, ताकि जाम की स्थिति न बने।

आबकारी निरीक्षक विद्याधर पूनिया ने बताया कि कैंटर बहरोड़ से गंगानगर की ओर शराब ले जा रहा था। ओवरटेकिंग के दौरान सामने से ट्रक आने के कारण यह हादसा हुआ। चालक को सुरक्षित निकाल लिया गया है और दूसरे वाहन की व्यवस्था कर शेष शराब को गंगानगर भेज दिया गया है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार और गलत ओवरटेकिंग के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने, गति नियंत्रण व्यवस्था में सुधार करने और निगरानी बढ़ाने की मांग की है। गनीमत रही कि शराब से भरा कैंटर पलटा नहीं, जिससे एक बड़ा नुकसान टल गया। यदि कैंटर पलट जाता तो क्षति काफी अधिक हो सकती थी।

Related Articles