[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मोहता बालिका विद्यालय में साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम, छात्राओं को बताए डिजिटल सुरक्षा के अहम टिप्स


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजगढ़राजस्थानराज्य

मोहता बालिका विद्यालय में साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम, छात्राओं को बताए डिजिटल सुरक्षा के अहम टिप्स

मोहता बालिका विद्यालय में साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम, छात्राओं को बताए डिजिटल सुरक्षा के अहम टिप्स

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान

राजगढ़ : पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक मोहता बालिका विद्यालय के सभागार में शनिवार को साइबर सुरक्षा विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति ने छात्राओं को डिजिटल दुनिया के बढ़ते खतरों और उनसे बचाव के प्रभावी उपायों की विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आज का दौर पूरी तरह डिजिटल होता जा रहा है, ऐसे में साइबर सुरक्षा हमारी निजी, वित्तीय और व्यावसायिक जानकारी की रक्षा के लिए बेहद जरूरी है। प्रजापति ने छात्राओं को मजबूत पासवर्ड रखने, समय–समय पर पासवर्ड बदलने, संदिग्ध लिंक व संदेशों पर क्लिक न करने तथा सार्वजनिक वाई–फाई से बचने की सलाह दी।

उन्होंने हैकिंग, वायरस, मैलवेयर, फिशिंग, रैंसमवेयर जैसे साइबर अपराधों के तरीकों के बारे में समझाते हुए बताया कि छोटी सी लापरवाही भी बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे अपराधों के लिए आईटी एक्ट 2000 में कठोर दंड का भी प्रावधान है।

मुख्य वक्ता ने कहा कि सतर्कता ही सुरक्षा है, एंटीवायरस व सॉफ्टवेयर हमेशा अपडेट रखें, संदिग्ध कॉल, ईमेल और वेबसाइट से दूर रहें, किसी भी डिजिटल समस्या की जानकारी परिवार को समय पर दें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सुशीला बलवड़ा ने की। उन्होंने अतिथियों का स्वागत किया और छात्राओं को साइबर अनुशासन का पालन करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में उषा रानी, अनिता खींचड़, मंजु, शंकुतला, ईश्वर सिंह, द्रोपदी रेगर, राधा यादव, किरण, शुशीला, संजू, मुकेश कुमार सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कांता जांगिड़ ने किया।

Related Articles