[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सांप्रदायिक सौहार्द्र की अनूठी मिसाल: मुस्लिम युवाओं ने निभाया हिन्दू बहन का भाई धर्म, दिए 1 लाख 21 हजार रुपए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सांप्रदायिक सौहार्द्र की अनूठी मिसाल: मुस्लिम युवाओं ने निभाया हिन्दू बहन का भाई धर्म, दिए 1 लाख 21 हजार रुपए

सांप्रदायिक सौहार्द्र की अनूठी मिसाल: मुस्लिम युवाओं ने निभाया हिन्दू बहन का भाई धर्म, दिए 1 लाख 21 हजार रुपए

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : चूरू जिले में भाई–बहन के रिश्ते ने साम्प्रदायिक सौहार्द की ऐसी मिसाल पेश की है, जिसे देखकर हर कोई भावुक हो उठा। मेंगढ़ रोड स्थित वार्ड 41 निवासी नन्दनी राजोतिया की शादी में मुस्लिम समाज के युवाओं ने आगे बढ़कर भाई का फर्ज निभाते हुए उसे चुंदड़ी उढ़ाई और 1 लाख 21 हजार रुपए कन्यादान स्वरूप भेंट किए।

नन्दनी के पिता परमेश्वर लाल राजोतिया का निधन हो चुका है और परिवार में कोई भाई नहीं है। मां भी अस्वस्थ है। ऐसे में शादी की जिम्मेदारी उठाना उनके लिए मुश्किल था। इस परिस्थिति में मुस्लिम तेली समाज के युवाओं-रफीक चौहान (आईटी सेल), असलम एमआर, रफीक राजगढ़िया, इस्माइल चौहान, मंगतु भाटी, इस्माईल भाटी, गुलाम हुसैन गौरी, याकुब राजगढ़िया, एडवोकेट सद्दाम हुसैन, हारून मलनस मारको, सलीम चौहान सहित कई लोगों ने बहन का हाथ थामते हुए भाई का धर्म निभाया।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इसे गंगा–जमुनी तहजीब और आपसी प्रेम की मिसाल बताया। समाज के अनेक गणमान्य लोग-सपना शर्मा, दुर्गा वर्मा, भंवरलाल जांगिड़, सुभाष जांगिड़, सत्यनारायण जांगिड़, जगदीश सौनी, महबूब भाटी, इब्राहिम सौलकी, असगर चौहान आदि इस भावनात्मक पल के साक्षी बने। इस पहल ने संदेश दिया कि इंसानियत और भाईचारा हर धर्म से बड़ा है और यही चूरू की पहचान भी है।

Related Articles