[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खंडेला तहसीलदार को नोटिस जारी:मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही का मामला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खंडेलाटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

खंडेला तहसीलदार को नोटिस जारी:मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही का मामला

खंडेला तहसीलदार को नोटिस जारी:मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही का मामला

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

खंडेला : खंडेला के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी (तहसीलदार) अम्मीलाल मीणा को मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी किया गया है। यह कार्रवाई निर्धारित दायित्वों का समुचित पालन न करने के कारण की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

जिला निर्वाचन कार्यालय की समीक्षा में यह बात सामने आई कि खंडेला विधानसभा क्षेत्र (37) में पुनरीक्षण कार्य की प्रमुख गतिविधियों में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई। इनमें ई-फॉर्म का डिजिटलीकरण, घर-घर भौतिक सत्यापन, क्षेत्र भ्रमण और बूथ-स्तर पर आवश्यक सहयोग शामिल हैं। 17 नवंबर को शाम 4 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार, कार्यक्रम की प्रगति केवल 20.67 प्रतिशत दर्ज की गई, जिसे गंभीर उदासीनता माना गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस कमजोर प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया है। उन्होंने तहसीलदार अम्मीलाल मीणा से दो दिन के भीतर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। उन्हें व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर विस्तृत जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। निर्धारित समय-सीमा में स्पष्टीकरण न देने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण जैसे संवेदनशील कार्य में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी क्षेत्रों में निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करना प्राथमिकता है।

Related Articles