सुजानगढ़ में लघु उद्योगों के लिए जागरूकता वर्कशॉप:MSME, ODOP और PM विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी गई
सुजानगढ़ में लघु उद्योगों के लिए जागरूकता वर्कशॉप:MSME, ODOP और PM विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी गई
सुजानगढ़ : जिला उद्योग केंद्र द्वारा मंगलवार को सालासर रोड पर लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जागरूकता वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा उद्यमी और स्थानीय व्यवसायी शामिल हुए। वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) से जुड़ी योजनाओं और प्रक्रियाओं की स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराना था।
सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
वर्कशॉप में प्रतिभागियों को एमएसएमई पंजीकरण प्रक्रिया, सरकारी लाभ, ऋण सुविधाओं और उद्योग शुरू करने की आवश्यक शर्तों के बारे में विस्तार से समझाया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि सही जानकारी और योजना का उपयोग करके युवा उद्यमी अपने व्यवसाय को अधिक संगठित और मजबूत बना सकते हैं।
वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट पर खास जोर
कार्यक्रम में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) पहल की भूमिका और इसके तहत जिला स्तर पर विशिष्ट उत्पादों को प्रोत्साहन देने की नीति पर चर्चा की गई। इसके साथ ही प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की भी जानकारी दी गई, जिसके माध्यम से परंपरागत कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक सहयोग, प्रशिक्षण और आधुनिक उपकरणों की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
आर्थिक सशक्तिकरण के लिए किया प्रेरित
विशेषज्ञों ने कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और स्थानीय स्तर पर उद्योगों को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि सही मार्गदर्शन और सरकारी योजनाओं के उपयोग से लघु उद्योग न केवल अपनी पहचान बना सकते हैं, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूत कर सकते हैं।
वर्कशॉप में जिला उद्योग केंद्र सुजानगढ़ के फिरोज भाटी और ट्रेनर अशोक जांगिड़ ने प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस दौरान व्यवसायी कमल तापड़िया, बसंत प्रजापत, सुरेन्द्र शर्मा, परमेश्वर सोनी, गोपी किशन, विकास जांगिड़, भंवरलाल शर्मा, भवानी शंकर शर्मा सहित कई उद्योगी उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1930379

