[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पशु अस्पताल को लैपटॉप भेंट किया:भामाशाह का किया सम्मान, ऑनलाइन काम पूरे करने में होगी आसानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

पशु अस्पताल को लैपटॉप भेंट किया:भामाशाह का किया सम्मान, ऑनलाइन काम पूरे करने में होगी आसानी

पशु अस्पताल को लैपटॉप भेंट किया:भामाशाह का किया सम्मान, ऑनलाइन काम पूरे करने में होगी आसानी

फतेहपुर : फतेहपुर के क्षत्रिया बस स्टैंड स्थित राजकीय पशु अस्पताल में सोमवार को श्री वीर तेजा गौशाला सेवा समिति खुड़ी के संचालक और दुबई प्रवासी भामाशाह गोविंदराम थोरी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर थोरी ने पशु अस्पताल को एक लैपटॉप भेंट किया।

चिकित्सालय के चिकित्सक और कर्मचारियों ने भामाशाह गोविंदराम थोरी का साफा और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। डॉक्टर महेंद्र छीरंग ने बताया कि राजकीय अस्पताल में ऑनलाइन कार्यों के लिए कंप्यूटर लैपटॉप की आवश्यकता थी। थोरी द्वारा भेंट किए गए इस लैपटॉप से अब ऑनलाइन कार्य सुगम हो जाएगा।

इस दौरान डॉक्टर हितेश बिजारणिया, डॉक्टर महेश सिंह, रिछपाल, पवन कुमार, रुचिका चौधरी सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles