चूरू में बाप-बेटे पर लाठी-कुल्हाड़ी से हमला
आपसी रंजिश में रात के समय ट्रैक्टर रोककर मारपीट
चूरू : चूरू जिले के भालेरी थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते बाप-बेटे पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला करने का मामला सामने आया है। यह घटना गांव फोगा और ढाणी पाचेरा के बीच रविवार देर रात हुई। हमले में गंभीर रूप से घायल लालचंद (60) और उनके बेटे किशनलाल को डीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
कैसे हुआ हमला?
ढाणी पाचेरा निवासी लालचंद ने बताया कि उनका बेटा राजू (21) रात को ट्रैक्टर लेकर फोगा से गांव लौट रहा था। इसी दौरान फोगा और ढाणी पाचेरा के बीच परिवार के ही चेनाराम, मंजू और विद्याधर ने राजू को रास्ते में रोक लिया।राजू को रोके जाने की जानकारी मिलते ही लालचंद और उनका दूसरा बेटा किशनलाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने झगड़ा शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने अचानक लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र
हमले में लालचंद के सिर पर कुल्हाड़ी लगने से गहरी चोट आई, जबकि किशनलाल का हाथ लाठी से मारकर तोड़ दिया गया।परिवार के सदस्यों ने दोनों को निजी वाहन से डीबी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस को भी दे दी है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1930421

