[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ में युवक ने सुसाइड की कोशिश से पहले बनाया वीडियो, पुलिस ने बचाई जान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ में युवक ने सुसाइड की कोशिश से पहले बनाया वीडियो, पुलिस ने बचाई जान

नवलगढ़ में युवक ने सुसाइड की कोशिश से पहले बनाया वीडियो, पुलिस ने बचाई जान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : कोलसिया गांव में एक युवक द्वारा सुसाइड की कोशिश का मामला सामने आया है। प्रयास से पहले युवक ने खुद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो देखने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और समय रहते उसकी जान बचा ली।

थाना अधिकारी अजय सिंह के अनुसार, शाम 4:15 बजे कोलसिया निवासी अरविंद कुमार ढाका का वीडियो सामने आया, जिसमें वह आत्महत्या करने की बात कह रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को गांव भेजा गया। अरविंद ने कमरे की अंदर से कुंडी लगा रखी थी। झांककर देखने पर वह गले में फंदा डालकर संदूक पर बैठा दिखाई दिया।

पुलिस टीम ने तुरंत हथौड़े से कमरे का लॉक तोड़ा और अंदर प्रवेश कर युवक को बाहर निकाला। उसे घायल अवस्था में कोलसिया राजकीय सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से नवलगढ़ रेफर किया गया। डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया है।

बताया गया कि डेढ़ साल पहले अरविंद की पत्नी ने भी फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था, जिसके बाद पीहर पक्ष की ओर से दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles