[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हसामपुर में 125 साल पुरानी हवेली से मिली तिजोरी:खुदाई के दौरान हुई बरामद,लोग लगा रहे तरह-तरह के कयास, पुलिस ने सील कर थाने पहुंचाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

हसामपुर में 125 साल पुरानी हवेली से मिली तिजोरी:खुदाई के दौरान हुई बरामद,लोग लगा रहे तरह-तरह के कयास, पुलिस ने सील कर थाने पहुंचाया

हसामपुर में 125 साल पुरानी हवेली से मिली तिजोरी:खुदाई के दौरान हुई बरामद,लोग लगा रहे तरह-तरह के कयास, पुलिस ने सील कर थाने पहुंचाया

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

पाटन : पाटन के निकटवर्ती ग्राम हसामपुर में शनिवार देर शाम एक 125 साल पुरानी हवेली में खुदाई के दौरान एक लोहे की तिजोरी मिली।तिजोरी मिलने की खबर तेजी से फैल गई, जिसके बाद तरह-तरह की अफवाहें फैल रही है। ग्रामीणों के अनुसार यह हवेली कभी मुसद्दीलाल तिवाड़ी की थी, जिनके परिजन अब उड़ीसा और दिल्ली में रहते हैं। वर्तमान में यह हवेली शक्ति सिंह ने खरीदी थी, जिन्होंने बाद में इसे गोविंद शर्मा, जले सिंह जाटवास और धर्मपाल सैनी को बेच दिया। इन्हीं नए मालिकों द्वारा करवाए जा रहे निर्माण कार्य के दौरान जमीन के भीतर दबी यह पुरानी तिजोरी सामने आई।

तिजोरी दिखते ही कुछ ग्रामीणों ने इसके अंदर “पुराना खजाना या कीमती सामान” होने का अंदेशा जताया। इसके बाद गांव में अफवाहें तेजी से फैलने लगीं और मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पाटन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बिना किसी जोखिम के तिजोरी को अपने कब्जे में लेकर सील कर दिया और उसे सुरक्षित तरीके से पाटन थाने ले जाया गया।

पाटन थानाधिकारी रमेश मीणा ने बताया कि तिजोरी को खोले जाने के बाद ही उसके अंदर मौजूद सामान का खुलासा हो पाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हवेली के वर्तमान मालिकों और तिवाड़ी परिवार के सदस्यों को सूचना भेज दी गई है। मीणा के अनुसार, तिजोरी खाली होने की संभावना है, फिर भी सभी की उपस्थिति में ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles