झुंझुनूं से चोरी ट्रैक्टर-ट्रॉली हरियाणा से बरामद, चोर गिरफ्तार:पुलिस ने 300 सीसीटीवी खंगाल कर पकड़ा आरोपी, गिरोह को लेकर पूछताछ शुरू
झुंझुनूं से चोरी ट्रैक्टर-ट्रॉली हरियाणा से बरामद, चोर गिरफ्तार:पुलिस ने 300 सीसीटीवी खंगाल कर पकड़ा आरोपी, गिरोह को लेकर पूछताछ शुरू
झुंझुनूं : झुंझुनूं पुलिस ने 4 नवंबर की रात गुंगीया के बड़ के पास से चोरी हुए सोनालिका ट्रैक्टर-ट्रॉली को हरियाणा से बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। टीम ने करीब 300 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले, कई जगह दबिशें दीं। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका।
पुलिस के अनुसार- मामला 4 नवंबर को सामने आया, जब इमाम नगर रोड नंबर 2 निवासी उम्मेद अली ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी। बताया कि उनका ट्रैक्टर RJ 18 RB 9773 रात में गुढ़ा रोड पर खड़ा था, जो सुबह चोरी हो गया। ट्रॉली ईंटों से भरी हुई थी। आसपास तलाश के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की।
पुलिस टीम ने झुंझुनूं जिले के साथ-साथ सीकर, नीमकाथाना, जयपुर ग्रामीण और आसपास के जिलों में भी वाहन चोरी के नेटवर्क की जानकारी जुटाई। 14 नवंबर को कोतवाली के कॉन्स्टेबल प्रवीण को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली कि झुंझुनूं का रहने वाला बलवान जाट हरियाणा के गांव शिवाना, थाना बवानीखेड़ा में प्राली (फसल अवशेष) का काम करता है और वही चोरी की वारदात में शामिल हो सकता है। सूचना मिलते ही विशेष टीम हरियाणा रवाना हुई।
गांव शिवाना में दबिश दी गई तो, जहां आरोपी बलवान पुत्र गुलझारीलाल निवासी टमकोर थाना मलसीसर से पूछताछ की तो चोरी का ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद कर लिया गया। आरोपी को भी गिरफ्तार कर झुंझुनूं लाया गया। इस पूरी कार्रवाई में कोतवाली थाने के कॉन्स्टेबल प्रवीण की भूमिका सबसे अहम रही। गिरफ्तार आरोपी बलवान को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930134


