सिंघाना की बागड़ी बजाज एजेंसी में लक्की ड्रॉ का परिणाम घोषित : अनिल कुमार ने जीता प्रथम पुरस्कार, फ्रिज पाकर खिला चेहरा
सिंघाना की बागड़ी बजाज एजेंसी में लक्की ड्रॉ का परिणाम घोषित : अनिल कुमार ने जीता प्रथम पुरस्कार, फ्रिज पाकर खिला चेहरा
सिंघाना : सिंघाना के बुहाना मोड स्थित बागड़ी बजाज एजेंसी में रविवार 16 नवंबर को लक्की ड्रा खोला गया। मुख्य अतिथि सुरेश बागड़ी व महेश बागड़ी थे। अध्यक्षता बागड़ी मोटर्स के मालिक अशोक बागड़ी ने की। चोला मंडलम फाइनेंस से सुरेंद्र सैनी, विनोद कुमार, रमानंद शर्मा, श्रीराम फाइनेंस से सुभमं कुमावत, निबारिक शर्मा, SMFG फाइनेंस से सुभाष सैनी, पंकज मोटर्स से पंकज सैनी, रामोतार जांगिड़, गुड्डू जांगिड़, आदि विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम का संचालन अनिल शर्मा ने किया।
सर्वप्रथम 5 छोटे बच्चों को बुलाकर लक्की ड्रॉ की पर्चियां जार में डलवाई गई। उसके बाद नन्ही बालिका से डॉ खुलवाया गया। जिसमे अनिल कुमार को प्रथम पुरस्कार के रूप में फ्रिज मिला । दूसरा पुरस्कार वाशिंग मशीन अमित सिंह को मिली। तीसरा पुरस्कार एलईडी टीवी होशियार सिंह, चौथा पुरस्कार मिक्सी मशीन सरिता देवी को मिली तथा पांचवां पुरस्कार स्मार्ट फोन विनोद कुमार को मिला। पुरस्कार पाकर सभी का खिला चेहरा।

इसके अलावा बाइक खरीदने वाले सभी ग्राहकों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बागड़ी मोटर्स सिंघाना की ओर से दीपावली पर नई बजाज बाइक की खरीद पर लक्की ड्रा निकाला गया था। जिसमें 250 से अधिक बाइक की सेल हुई थी। लक्की ड्रॉ के परिणाम को देखने के लिए ग्रामीणों में भी उत्साह रहा।
इस मौके पर सुरेश बागड़ी, नरेश बागड़ी, उमेद सैनी, शुभम गुर्जर, नरेश पाल, राकेश सैनी, सुरेंद्र सैनी, अंकित जांगिड़, सोमवीर, हवा सिंह, प्रकाश सैनी, उम्मेद, विनोद सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930431

