[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

किराए पर ली थी थार गाड़ी, वापस देने से मुकरा:अलवर जेल से आरोपी को लाई सीकर पुलिस, गाड़ी कटवाने की दी थी धमकी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

किराए पर ली थी थार गाड़ी, वापस देने से मुकरा:अलवर जेल से आरोपी को लाई सीकर पुलिस, गाड़ी कटवाने की दी थी धमकी

किराए पर ली थी थार गाड़ी, वापस देने से मुकरा:अलवर जेल से आरोपी को लाई सीकर पुलिस, गाड़ी कटवाने की दी थी धमकी

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर जिले के उद्योग नगर थाना पुलिस ने थार गाड़ी किराए पर लेकर गायब करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले का मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। उद्योग नगर पुलिस थाने के सीआई राजेश बुडानिया ने बताया कि काले रंग की थार गाड़ी किराए पर ले जाकर गायब करने और उसकी एवज में फिरौती मांगने के आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि गत 11 जून को मेहाड़ा (खेतड़ी) हाल सीकर निवासी परिवादी ने रिपोर्ट दी थी कि 30 मई को उसके दोस्त राजेश गुर्जर ने फोन कर कहा कि उसके परिचित अमितेश यादव को इमरजेंसी काम के लिए परिवादी की थार गाड़ी चाहिए। गाड़ी में GPS लगा हुआ था।

गाड़ी का GPS निकालकर फेंक दिया

नूनावत ने बताया- आरोपी एक दिन में वापस आने की बोलकर गाड़ी ले गया। 1 जून को आरोपियों ने गाड़ी का GPS निकालकर फेंक दिया। 1 जून को ही राजेश गुर्जर का परिवादी को फोन आया कि उसकी थार गाड़ी गायब होने जा रही है। उसी समय आरोपी अमितेश यादव व उसके भाई साहिल यादव ने फोन कर कहा कि 5 लाख रुपए भेज दो वरना गाड़ी कटवा दी जाएगी। इस मामले में पुलिस ने अलवर जेल में बंद अभिषेक बटार को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।

मुख्य आरोपी अमितेश यादव अभी भी फरार

उद्योग नगर सीआई राजेश बुडानिया ने बताया कि 1 जून को फिरौती के लिए फोन करने के बाद आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिए थे। थार गाड़ी में लगे GPS की अंतिम लोकेशन मथुरा में मिली थी। पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स के आधार पर अभिषेक बटार को गिरफ्तार किया है। आरोपी अमितेश यादव ने गाड़ी को ठिकाने लगाने के लिए अभिषेक को ही सौंपी थी। मामले का मुख्य आरोपी अमितेश यादव अभी भी फरार है, और पुलिस टीम लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। सीआई राजेश बुडानिया ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में फोर व्हीलर वाहन चोरी के कई और मामलों का खुलासा हो सकता है। आरोपी अभिषेक बटार की गिरफ्तारी में सब इंस्पेक्टर भंवर लाल, कांस्टेबल मामराज, कांस्टेबल दिलीप और कांस्टेबल राजकुमार समेत टेक्निकल टीम की विशेष भूमिका रही।

Related Articles