चिड़ावा में पिलानी रोड पर अतिक्रमण हटाया:मंड्रेला तिराहे पर चला बुलडोजर, दुकानदारों ने खुद भी हटाए कब्जे
चिड़ावा में पिलानी रोड पर अतिक्रमण हटाया:मंड्रेला तिराहे पर चला बुलडोजर, दुकानदारों ने खुद भी हटाए कब्जे
चिड़ावा : चिड़ावा में नगरपालिका द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का आज चौथा दिन था। इस दौरान शहर की पिलानी रोड स्थित मंड्रेला तिराहे के आसपास से पक्का अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के लिए दो जेसीबी मशीनों का उपयोग किया गया। इससे रास्ते चौड़े हुए और यातायात सुगम बनाने में मदद मिलेगी।
अधिशासी अधिकारी (ईओ) रोहित मील ने बताया कि शहर के सौंदर्यीकरण की दिशा में यह नगरपालिका का महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने यह भी कहा कि अभियान के दौरान कई सिफारशी फोन आ रहे हैं, लेकिन सभी अतिक्रमणों को निष्पक्षता से हटाकर रास्ते चौड़े किए जाएंगे।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के प्रति दुकानदार भी सतर्क दिखे। अधिकांश दुकानदारों ने अपने पक्के अतिक्रमण स्वयं ही हटा लिए थे। इससे नगरपालिका को केवल कच्चे अतिक्रमण और मिट्टी हटाने में आसानी हुई। इस दौरान नगरपालिका जेईएन आकाश जांगिड़, एसआई संदीप लाम्बा, जमादार विनोद और लिपिक संजय कुमार सहित कई नगरपालिका कार्मिक मौजूद रहे। सड़कों के चौड़ा होने से वाहन चालकों और राहगीरों को काफी सुविधा मिलेगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1930047


