जीणमाता पुलिस की अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई:अपहरण, मारपीट सहित कई मामलों में वांछित 16 आरोपियों को पकड़ा, 32 संभावित स्थानों पर दबिश दी
जीणमाता पुलिस की अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई:अपहरण, मारपीट सहित कई मामलों में वांछित 16 आरोपियों को पकड़ा, 32 संभावित स्थानों पर दबिश दी
दांतारामगढ़ : दांतारामगढ़ उपखंड के जीण माता थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। हाल ही में पदस्थापित थानाधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चलाए गए प्रो-एक्टिव पुलिसिंग अभियान के तहत विभिन्न मामलों में वांछित 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
थानाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सर्किल स्तर पर तीन दिवसीय प्रो-एक्टिव पुलिसिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में वांछित अपराधियों, टॉप 10 अपराधियों, संगीन वारदातों में वांछितों और इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी पर विशेष ध्यान दिया गया। पुलिस टीमों ने व्यावहारिक और तकनीकी पुलिसिंग तथा आसूचना संकलन के आधार पर 32 संभावित स्थानों पर दबिश दी।
दबिश के दौरान किशोर न्यायालय से जारी तीन स्थायी निरुद्ध गी वारंटों में फरार चल रहे किशोरों को निरुद्ध किया गया। इसके अतिरिक्त, सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो करने वाले सक्रिय हिस्ट्रीशीटर सहित धारा 170 बीएनएसएस के तहत सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने 9 अगस्त 2023 को युवराज सिंह उर्फ पंकज सिंह राजपूत निवासी रूपगढ़ के अपहरण और मारपीट के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। इनमें शंकरलाल पुत्र देवाराम गुर्जर, विनोद कुमार पुत्र बंशीलाल बलाई निवासी खातीवास और पवन कुमार उर्फ पूरणमल पुत्र जगदीश जाति गुर्जर निवासी पैवा, थाना धोद, जिला सीकर शामिल हैं। इन आरोपियों पर युवराज सिंह को पिकअप में डालकर अपहरण करने, मारपीट कर हाथ-पैर तोड़ने और फेंककर फरार होने का आरोप है।
इसके अलावा, यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किए गए। सार्वजनिक सड़क पर शराब पीकर हंगामा मचाने वाले तीन व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया। पूर्व में संगीन अपराधों में चालान किए गए दो आरोपियों को धारा 129 बीएनएसएस के तहत पाबंद किया गया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1930149


