मानवता की मिसाल पेश करते रक्त वीर ठंडी रात में पहुंचकर कीया रक्तदान बचाई महिला की जान : आसिफ टिपू खान
मानवता की मिसाल पेश करते रक्त वीर ठंडी रात में पहुंचकर कीया रक्तदान बचाई महिला की जान : आसिफ टिपू खान
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर एक उम्मीद फाउंडेशन के संस्थापक आसिफ टीपू खान ने बताया कि बीती रात लगभग 11 बजे सकील प्यारे का फोन आया, जिसमें जानकारी दी गई कि राजगढ़ की महिला मुस्कान गंभीर स्थिति में है और उसे तुरंत 6 यूनिट O+ रक्त की बहुत ही जरूरत है। स्थिति की नाजुकता समझते हुए आसिफ टीपू खान ने बिना देर किए अपने साथी रक्तदाताओं इस्लाम खान, अजीज चौहान और नविद नसवान से संपर्क किया। मानवता की मिसाल पेश करते हुए तीनों रक्तवीर रात के समय ही ब्लड बैंक पहुँचे। ठंडी रात, देर का समय और व्यक्तिगत व्यस्तताओं के बावजूद उन्होंने एक अनजान महिला की जान बचाने के लिए आगे बढ़कर रक्तदान किया। उनके इस साहस, सामाजिक जिम्मेदारी और सेवा भावना को देखते हुए कहा जा सकता है कि ये युवा वास्तव में समाज के सच्चे हीरो हैं। इस मौके पर सकील प्यारे, हामिद खान रिसालदार और इमरान चौहान भी उपस्थित रहे। उन्होंने रक्तवीरों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि “रक्तदान सिर्फ एक दान नहीं, बल्कि एक जीवन का उपहार है।”उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे नेक कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और नियमित रक्तदान करें, क्योंकि एक यूनिट रक्त किसी के लिए नई उम्मीद और नया जीवन बन सकता है। एक उम्मीद फाउंडेशन हमेशा की तरह मानव सेवा की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है-चाहे वह रक्तदान हो, रोगियों की सहायता, सामाजिक कार्य या ज़रूरतमंदों की मदद। संस्था का उद्देश्य है कि किसी भी जरूरतमंद को समय पर सहायता मिले और समाज में सकारात्मक संदेश फैले।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1930047


