सूरजगढ़ में NDA की बिहार जीत का जश्न:कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाई, पटाखे फोड़े
सूरजगढ़ में NDA की बिहार जीत का जश्न:कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाई, पटाखे फोड़े
सूरजगढ़ : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत की घोषणा होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। नगरपालिका चौक के पास पटाखों की गूंज, मिठाई वितरण और मोदी-मोदी के नारों ने पूरे बाजार का माहौल चुनावी उत्साह से भर दिया। परिणाम घोषित होते ही सूरजगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और उत्साह में पटाखे फोड़े। कस्बे के नगरपालिका चौक के सामने शाम तक माहौल जश्न में डूबा रहा। कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने किया, जिनके साथ मौजूद कार्यकर्ताओं ने एनडीए की जीत को विकास की जीत बताया।
जश्न के दौरान बोलते हुए संतोष अहलावत ने कहा कि बिहार की जनता ने कांग्रेस के “वोट चोरी” जैसे दावों को सिरे से खारिज कर दिया और विकास व स्थिरता पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि अब जनता पूरी तरह समझ चुकी है कि झूठे वादों की राजनीति का असर खत्म हो चुका है और आने वाले समय में भी नतीजे इसी दिशा में रहेंगे।
सूरजगढ़ के नगरपालिका क्षेत्र में मौजूद मंडल अध्यक्ष कृष्ण सैनी, नरेश वर्मा, विकास शर्मा, वर्षा सोमरा, सरला डेला, विनोद शर्मा, कृष्ण शर्मा, मनोज शर्मा, अशोक शर्मा, सज्जन अग्रवाल, श्यामसुंदर, जितेंद्र सिंह, सावरमल सैनी, हिमांशु गौतम, रवि शास्त्री, राजपाल काजला और पार्षद राजेंद्र सोकरिया सहित कई कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और नरेंद्र मोदी की जय के नारे लगाकर जीत का स्वागत किया। कार्यकर्ताओं के जोश ने पूरे क्षेत्र को उत्साह से भर दिया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1930384

