उदयपुरवाटी में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों को मिलेंगे सहायक उपकरण:17 नवंबर को पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के सहयोग से होंगे उपलब्ध
उदयपुरवाटी में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों को मिलेंगे सहायक उपकरण:17 नवंबर को पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के सहयोग से होंगे उपलब्ध
उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में ब्लॉक स्तरीय वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए 17 नवंबर को एक सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर सुबह 9:30 बजे से पंचायत समिति स्थित सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय में लगेगा। इसका आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा किया जा रहा है।
सहायक उपकरण दिए जाएंगे
सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रामनिवास ने बताया- इस शिविर में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण एवं सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। पात्र लाभार्थियों का चयन सरकार की वयोश्री योजना और एडिप योजना के तहत किया जाएगा। राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों के लिए व्हीलचेयर, कमर, हाथ व पैर के पट्टे, बेल्ट, वॉकर, वॉकिंग स्टिक, चश्मा, कृत्रिम दांत, श्रवण यंत्र और कमोड युक्त व्हीलचेयर जैसे उपकरणों के लिए चिह्नीकरण किया जाएगा।
इन व्यक्तियों को दिए जाएंगे उपकरण
एडिप योजना के तहत, 60 प्रतिशत या उससे ज्यादा दिव्यांगता वाले व्यक्तियों के लिए मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, चलने में अक्षम लोगों के लिए सीपी चेयर, दृष्टिबाधितों के लिए स्मार्टफोन व स्मार्टकेन और श्रवण यंत्र के लिए चिह्नीकरण किया जाएगा। शिविर में सहायता प्राप्त करने के इच्छुक वरिष्ठ नागरिक अपना आधार कार्ड, आय एवं आयु प्रमाण पत्र और पेंशन प्रमाण पत्र साथ लेकर आएं। दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, आय और पेंशन का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1930428

