पुलिस के डर से डंपर को लावारिस छोड़ गए चोर:पेट्रोल पंप से चोरी हुआ था, 12 घंटे में बरामद किया, मेवाती गैंग के वारदात करने की संभावना
पुलिस के डर से डंपर को लावारिस छोड़ गए चोर:पेट्रोल पंप से चोरी हुआ था, 12 घंटे में बरामद किया, मेवाती गैंग के वारदात करने की संभावना
सीकर : सीकर में पुलिस ने पेट्रोल पंप से चोरी हुए डंपर को 12 घंटे में ही बरामद कर लिया है। पुलिस के डर से चोर डंपर को हरियाणा में हाईवे पर लावारिस छोड़कर चले गए थे। रामपुरा धोद चौराहा के बीच महेश फ्यूल पंप से डंपर 13 नवंबर की रात करीब 1 बजे चोरी हो गया था। पुलिस ने चोरी के बाद रूट के 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज देखे। कोतवाली थाना पुलिस अब मामले में चोरों को तलाश कर रही है।
डंपर में जीपीएस लगा था, चोरों ने तोड़ दिया
कोतवाली थाना SHO सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया- रामपुरा धोद चौराहा के बीच महेश फ्यूल पंप से डंपर चोरी हुआ था। इस डंपर में जीपीएस लगा हुआ था। जो चोरों ने तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस को शुरुआत से ही संदेह था कि घटना में मेवाती गैंग शामिल हो सकती है। पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए मेवात एरिया के रूट के सीसीटीवी फुटेज देखना शुरू किए।
पुलिस ने रूट के 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज देखे
चोरों ने सीकर के रानोली टोल से निकलने की बजाय गांव से डंपर को निकाला। पुलिस ने रूट के 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज देखे। साथ ही भिवाड़ी पुलिस से भी कांटेक्ट किया। इसके बाद पुलिस को डंपर हरियाणा के रोहतक में हसनगढ़ स्थित हाईवे के पास लावारिस हालत में मिला।
चोरों ने पकड़े जाने के डर से डंपर की नंबर प्लेट उतार दी थी। लेकिन पुलिस लगातार पीछा करती रही तो चोर डंपर छोड़कर भाग गए। इस कार्रवाई में भिवाड़ी पुलिस और कोतवाली पुलिस थाने के कॉन्स्टेबल दिनेश और दलीप की अहम भूमिका रही।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930434

