[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिसाऊ कस्बे में बिजली खम्बो पर दिन में स्ट्रीट लाइटे जलती हुई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

बिसाऊ कस्बे में बिजली खम्बो पर दिन में स्ट्रीट लाइटे जलती हुई

बिसाऊ कस्बे में बिजली खम्बो पर दिन में स्ट्रीट लाइटे जलती हुई

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : अंसार मुज्तर

बिसाऊ : कस्बे के आर पी दुलार गर्ल्स कॉलेज के आगे गणगौरी कुवें के पास तिन खम्बो पर स्ट्रीट लाइटें दिन में भी जली हुई रहती है। इस संबंध में पहले भी खबरें प्रकाशित हो चुकी है तथा लाईनमैनो को मौखिक रूप से भी अवगत करवाया जा चुका है लेकिन कोई हल नहीं हुवां। स्थानीय दुकानदारों का कहना है की ये लाईटें लम्बे समय से दिन में जली हुई रहने का शिलशिला जारी है। कई स्थानिय लोगों का कहना है की कई गली मौहल्लों में रात में ही लाईटे बंद रहती है।

Related Articles