[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में गर्ल्स हॉस्टल-NCC विंग शुरू करवाने के लिए प्रदर्शन:NSUI के नेतृत्व में छात्राओं ने कॉलेज एजुकेशन कमिश्नर को भेजा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में गर्ल्स हॉस्टल-NCC विंग शुरू करवाने के लिए प्रदर्शन:NSUI के नेतृत्व में छात्राओं ने कॉलेज एजुकेशन कमिश्नर को भेजा ज्ञापन

सीकर में गर्ल्स हॉस्टल-NCC विंग शुरू करवाने के लिए प्रदर्शन:NSUI के नेतृत्व में छात्राओं ने कॉलेज एजुकेशन कमिश्नर को भेजा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली

सीकर : सीकर में गर्ल्स कॉलेज का हॉस्टल होने के बावजूद उसका उपयोग नहीं करने देने और NCC (नेशनल कैडेट कोर) की विंग शुरू करवाने की छात्राओं ने मांग की। छात्राओं ने कॉलेज प्रिंसिपल का घेराव किया और कॉलेज एजुकेशन कमिश्नर के नाम ज्ञापन भेजा। मामला सीकर के गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज का है। छात्र संगठन NSUI के नेतृत्व में गुरुवार को प्रदर्शन करते हुए छात्राओं ने गर्ल्स हॉस्टल की बिल्डिंग को प्रशासन की बजाय कॉलेज अथॉरिटी को हैंडओवर करने की मांग की।

जिला प्रशासन के अधीन है हॉस्टल, छात्राओं को नहीं उपयोग करने दे रहे

छात्राओं ने कहा कि पिछले काफी समय से गर्ल्स कॉलेज का हॉस्टल जिला प्रशासन के अधीन है। जिला प्रशासन हॉस्टल को छात्राओं को उपयोग में नहीं लेने दे रहे हैं। इससे ग्रामीण इलाकों से आने वाली छात्राओं को परेशान होना पड़ता है। ज्ञापन के जरिए NCC (नेशनल कैडेट कोर) की विंग शुरू करवाने की भी मांग की गई।

कॉलेज में अव्यवस्थाओं को लेकर छात्राएं परेशान

NSUI जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा ने बताया- कॉलेज में अव्यवस्थाओं को लेकर काफी दिनों से छात्राएं परेशान हैं। छात्राओं ने बार-बार प्रिंसिपल को एप्लिकेशन देकर समस्याओं के समाधान की मांग की। किसी ने काेई ध्यान नहीं दिया। NSUI के साथ अन्य छात्राओं ने भी गर्ल्स हॉस्टल को जिला प्रशासन से वापस लेकर छात्राओं के लिए शुरू करने और कॉलेज में NCC विंग शुरू करवाने की गुरुवार को मांग की है।

सीकर गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल शुरू करवाने के लिए नारेबाजी करती छात्राएं।
सीकर गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल शुरू करवाने के लिए नारेबाजी करती छात्राएं।

गांवों से आने वाली छात्राएं हो रहीं ज्यादा परेशान

NSUI की अभिलाषा रोहिला ने कहा- गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं के लिए बने हॉस्टल की बिल्डिंग अभी जिला प्रशासन के कंट्रोल में है। इसे छात्राओं के काम में नहीं लेने दिया जा रहा है। अब ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली बेटियों को राेजाना लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। साथ ही उन्हें किराए के आवास पर असुरक्षित परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। गर्ल्स हॉस्टल शुरू होने से छात्राओं की सिक्योरिटी भी रहेगी। वहीं गांवों से अप-डाउन करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

विरोध-प्रदर्शन की दी चेतावनी

NSUI की ममता गुर्जर ने बताया- गर्ल्स कॉलेज में काफी लड़कियां पढ़ती हैं, लेकिन NCC विंग संचालित नहीं है। कॉलेज प्रशासन को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए कॉलेज एजुकेशन कमिश्नर के नाम प्रिंसिपल को ज्ञापन दिया है।

कॉलेज प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर अब भी छात्राओं की सार्वजनिक मांगें पूरी नहीं हुईं तो विरोध-प्रदर्शन तेज होगा। ज्ञापन देने वालों में मोनिका पंवार, सोनाली, गुनगुन सैन, मैना कटारिया, मनु शर्मा, आशा शर्मा, अंजली, पूजा, अनामिका, लक्की, मोनिका कंवरपुरा, अनिता, अभिलाषा, प्रियंका, निशा, मानसी आदि छात्राएं शामिल थीं।

Related Articles