तहसीलदार सुनील कुमार ने मतदाता सूची अभियान का निरीक्षण किया:जसरापुर सहित तीन पंचायतों में बीएलओ को दिए निर्देश, प्रगति रिपोर्ट भी ली
तहसीलदार सुनील कुमार ने मतदाता सूची अभियान का निरीक्षण किया:जसरापुर सहित तीन पंचायतों में बीएलओ को दिए निर्देश, प्रगति रिपोर्ट भी ली
खेतड़ी : खेतड़ी तहसीलदार सुनील कुमार ने गुरुवार को मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान का निरीक्षण किया। उन्होंने जसरापुर, बड़ाऊ और नंगली सलेदी सिंह ग्राम पंचायतों का दौरा कर घर-घर चल रहे प्रपत्र वितरण और मतदाता सूची अद्यतन कार्य की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ने संबंधित बीएलओ से अब तक की प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने प्रपत्र 6, 7 और 8 भरने की प्रक्रिया का भी जायजा लिया, जो नए नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन के लिए उपयोग किए जाते हैं।
सुनील कुमार ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन, सटीक और त्रुटिरहित बनाना है। इसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र मतदाता नामांकन से वंचित न रहे। उन्होंने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र में हर पात्र नागरिक का मतदान अधिकार सर्वोपरि है, और इस अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
तहसीलदार ने बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम सूची में जोड़ा जाए, जबकि मृतक, स्थानांतरित या दोहराए गए नामों को समय पर हटाया जाना चाहिए। उन्होंने बीएलओ से घर-घर जाकर पात्र मतदाताओं से प्रपत्र भरवाने और सत्यापन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरतने को कहा।
तहसीलदार ने यह भी बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि इसमें प्रशासन के साथ-साथ ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने परिवार के सभी पात्र सदस्यों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं और अपने मताधिकार के प्रति सजग रहें।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19




Total views : 1921342


