[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजगढ़ में दो बाइक की टक्कर, एक युवक की मौत:एयरफोर्स कर्मी गंभीर घायल, निजी अस्पताल में भर्ती, हेलमेट की वजह से बची जान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

राजगढ़ में दो बाइक की टक्कर, एक युवक की मौत:एयरफोर्स कर्मी गंभीर घायल, निजी अस्पताल में भर्ती, हेलमेट की वजह से बची जान

राजगढ़ में दो बाइक की टक्कर, एक युवक की मौत:एयरफोर्स कर्मी गंभीर घायल, निजी अस्पताल में भर्ती, हेलमेट की वजह से बची जान

सादुलपुर : रविवार को राजगढ़-सादुलपुर के निकटवर्ती गांव मांगला के पास दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

वायुसेना में तैनात युवक घायल

मृतक की पहचान राजगढ़ तहसील के गांव चनाना छोटा निवासी 25 वर्षीय राकेश सहारण के रूप में हुई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल दूसरा बाइक सवार डेगाना तहसील क्षेत्र निवासी अशोक कुमार जांगिड़ हैं, जो पंजाब में वायुसेना में सेवारत हैं।

हेलमेट की वजह से बची जान

अशोक कुमार के हाथ और पांव की हड्डियों में गंभीर फ्रैक्चर आए हैं। उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। बताया गया है कि हेलमेट पहने होने के कारण उनकी जान बच गई, हालांकि हेलमेट टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गया था।

मिली जानकारी के अनुसार, निजी बसों की हड़ताल के चलते अशोक कुमार को अपने गांव डेगाना जाने के लिए समय पर साधन नहीं मिला। इसके बाद वे बुलेट बाइक से बरवाड़ा (पंजाब) से डेगाना के लिए रवाना हुए थे।

Related Articles