खंडेला बाजार में दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान से 10 लाख की अंगूठियां चोरी
CCTV में कैद हुई वारदात, बाइक पर आए दो युवकों ने दिया अंजाम
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर के खंडेला बाजार में शनिवार दोपहर एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई, जहां दिनदहाड़े हरद्वारी लाल तेजपाल ज्वेलर्स की दुकान से करीब 10 लाख रुपए कीमत की सोने की अंगूठियां पार हो गईं।
जानकारी के अनुसार, दो बाइक सवार युवक दुकान पर पहुंचे। दोनों ने टोपी पहन रखी थी। इनमें से एक युवक बाहर बाइक पर खड़ा रहा जबकि दूसरा अंदर जाकर दुकानदार ओमप्रकाश सोनी से भतीजी का जन्मदिन बताकर सोने के गहनों की डिज़ाइन दिखाने को कहा। दुकानदार ने जब कान की बालियां दिखाई, तो युवक ने दूसरी डिज़ाइन दिखाने को कहा।

इसी दौरान उसने मौका पाकर ट्रे में रखी लगभग 85 ग्राम वजन की चार से पांच सोने की अंगूठियां रूमाल से ढककर झपट्टा मारा और बाहर निकल गया। थोड़ी देर बाद जब दुकानदार ने अंगूठियों की गिनती की, तो चोरी का पता चला।
दुकान में लगे CCTV कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई। फुटेज में युवक की हरकत साफ नजर आई। सूचना मिलते ही खंडेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। घटना की खबर फैलते ही बाजार में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग दुकान के बाहर इकट्ठा हो गए। पुलिस अब चोरों की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी हुई है।
2 तस्वीरों में देखिए पूरा मामला….


देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1921130


