[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेल प्रतिभाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाएं जिले की पहचान : सुराणा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेल प्रतिभाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाएं जिले की पहचान : सुराणा

केजीबीवी में जिला स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन, विजेताओं को किया सम्मानित

चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि चूरू की खेल प्रतिभाएं जिले की पहचान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाएंगी। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को अभी से लक्ष्य तय कर निरंतर अभ्यास के साथ तैयारी करनी चाहिए। सुराणा शनिवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी), चूरू में आयोजित 18वीं जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि “खेलों के माध्यम से अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना विकसित होती है। हमारी बच्चियां 11 साल बाद होने वाले ओलंपिक में भी जिले का नाम रोशन करें।”

हर विद्यार्थी तय करे लक्ष्य : कलक्टर

सुराणा ने कहा कि हर विद्यार्थी को अपने जीवन का एक लक्ष्य तय करना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा भावी पीढ़ी के सुदृढ़ भविष्य के लिए ‘पुस्तक संवाद’, ‘कोड चूरू’ और ‘एक पंचायत—एक खेल’ जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं।
उन्होंने निर्देश दिए कि पुस्तक संवाद कार्यक्रम केजीबीवी में भी शुरू किया जाए और सर्वश्रेष्ठ समीक्षा लिखने वाली छात्राओं को सम्मानित किया जाए।

शिक्षा व खेल का संतुलन जरूरी

सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़ ने कहा कि शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने विद्यालयों में शिक्षा के साथ खेलों को भी प्राथमिकता देने की बात कही। कार्यक्रम में एडीपीसी सरिता आत्रेय, स्काउट सीओ महिपाल सिंह, एसीबीईओ सूर्यकांत चोटिया, शिक्षिका ज्योति, कृष्णा प्रचार, सुधा शर्मा सहित विद्यार्थी और अध्यापक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बेगराज कस्वां ने किया।

विजेताओं को मिला सम्मान

समापन समारोह में जिला कलक्टर सुराणा ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और मेमेंटो देकर सम्मानित किया। खो-खो : प्रथम सुजानगढ़, द्वितीय हरदेसर, कबड्डी : प्रथम हरदेसर, द्वितीय रतनगढ़, तृतीय चूरू, वॉलीबॉल : प्रथम हरदेसर, द्वितीय सुजानगढ़, बैडमिंटन (एकल) : प्रथम चूरू, द्वितीय सुजानगढ़, तृतीय रतनगढ़, बैडमिंटन (युगल) : प्रथम सरदारशहर, द्वितीय सुजानगढ़, तृतीय रतनगढ़, जूडो (23–44 किग्रा वर्ग) : दीपिका, निशा, आईना, दिव्या, अवनी, ज्योति, सीमा, पुष्पा, मोनिका, पूजा, कोमल विजेता रहीं, 100 मीटर दौड़ : संतरा रतनगढ़ प्रथम, माया सुजानगढ़ द्वितीय, 200 मीटर दौड़ : ज्योति रतनगढ़ प्रथम, शीला रतनगढ़ द्वितीय, 400 मीटर रिले : रतनगढ़ प्रथम, सुजानगढ़ द्वितीय, ऊंची कूद : दीपा हरदेसर प्रथम, भाला, तस्तरी, गोला फेंक : रितु, कोमल, कांता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सांस्कृतिक प्रतियोगिता : एकल गायन : ललिता सुजानगढ़, समूह गायन : रतनगढ़, एकल नृत्य : खुशी चूरू, समूह नृत्य : चूरू, कविता पाठ : दिव्या हरदेसर, एकाभिनय : इमरती सुजानगढ़, नाटक : सुजानगढ़, रस्साकस्सी : सरदारशहर

Related Articles