सरदारशहर में आरएलपी का प्रदर्शन:ट्रांसफार्मर हटाने और सड़क मरम्मत की मांग, पांच दिन का अल्टीमेटम दिया
सरदारशहर में आरएलपी का प्रदर्शन:ट्रांसफार्मर हटाने और सड़क मरम्मत की मांग, पांच दिन का अल्टीमेटम दिया
सरदारशहर : सरदारशहर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों ने रोडवेज बस स्टैंड के पास मुख्य सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन पीपल बालाजी बुगली के पास लगे ट्रांसफार्मर को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि मुख्य मार्ग पर ट्रांसफॉर्मर होने से प्रतिदिन दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इसके अतिरिक्त, आसपास की सड़कों की खराब स्थिति के कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सूचना मिलने पर नगर परिषद के सभापति राजकरण चौधरी और बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता राकेश गोदारा मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से वार्ता की और आश्वासन दिया कि दो दिनों के भीतर ट्रांसफार्मर को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा। साथ ही, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा।
सभापति राजकरण चौधरी ने स्पष्ट किया कि यदि तय समय में कार्य पूरे नहीं हुए, तो प्रदर्शनकारी दोबारा धरना दे सकते हैं। इस दौरान, ट्रैफिक व्यवस्था बाधित होने पर पुलिस थाना प्रभारी हेमंत सिंह भी मौके पर पहुंचे और समझाइश के बाद जाम खुलवाया।
पांच दिन का अल्टीमेटम दिया राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुख्य वक्ता राकेश चौधरी ने चेतावनी दी कि यदि पांच दिनों के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो इसी स्थान पर बड़े स्तर पर दोबारा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की बताई।
इस प्रदर्शन में रूपचंद सारण, शिव चौधरी, सांवरमल जाखड़, धीरेंद्र सैनी, महावीर धेतरवाल सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1921843


