[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (डीएलसी) अभियान 4.0 के अंतर्गत चूरू में कार्यक्रम आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (डीएलसी) अभियान 4.0 के अंतर्गत चूरू में कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (डीएलसी) अभियान 4.0 के अंतर्गत चूरू में कार्यक्रम आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर भारतीय स्टेट बैंक शाखा चूरू में राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (डीएलसी) अभियान 4.0 के अंतर्गत आज चुरू के भारतीय स्टेट बैंक शाखा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये भारत सरकार की वित्तीय सेवाएँ विभाग की अवर सचिव मधु मनकोटिया ने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र सुविधा के विषय में विस्तार से सभी पेंशनरों को जानकारी दी । कार्यक्रम को संबोधित करते हुये भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय, चूरू के मुख्य प्रबंधक अमित शुक्ला द्वारा बैंक के विभिन्न डिजिटल उत्पाद एवं साइबर सुरक्षा के बिन्दु पर प्रकाश डाला ।

इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, चूरू के मुख्य प्रबंधक जय प्रकाश सैनी ने पेंशनरों का आभार व्यक्त करते हुये पेंशनभोगियों को फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक का उपयोग करके जीवनप्रमाण जमा करने में मदद की और उन्हें इस प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान की। इसके अतिरिक्त UIDAI नई दिल्ली कि अनुभाग अधिकारी मनीषा ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।उलेखनीय है कि पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग, कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार, केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए 1 से 30 नवंबर, 2025 तक राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र(डीएलसी) अभियान 4.0 आयोजित कर रहा है।

डीएलसी अभियान 4.0 द्वारा संतृप्ति-आधारित दृष्टिकोण अपनाते हुए देशभर के 2,000 से अधिक शहरों और कस्बों को कवर किया जा रहा है ताकि पेंशनभोगियों को कई डिजिटल तरीकों के माध्यम से अपने जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा मिल सके।एसबीआई द्वारा चूरू शाखा पंखारोड, स्टेशनरोड शाखा और कलेक्ट्रेट शाखा में शिविर आयोजित किए गए।आईपीपीबी ने प्रधान डाकघर चूरू में शिविर का आयोजन किया।

Related Articles