राजस्थान में कॉन्स्टेबल ने रिपोस्ट की राहुल गांधी की पोस्ट:वोट चोरी को लेकर उठाए थे सवाल; SP ने किया लाइन हाजिर
राजस्थान में कॉन्स्टेबल ने रिपोस्ट की राहुल गांधी की पोस्ट:वोट चोरी को लेकर उठाए थे सवाल; SP ने किया लाइन हाजिर
डीडवाना-कुचामन : डीडवाना-कुचामन में कॉन्स्टेबल ने पुलिस के आधिकारिक ‘X’ हैंडल @Didwanapolice से राहुल गांधी की एक विवादित पोस्ट को रिपोस्ट कर दिया गया। इस पोस्ट में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ के गंभीर आरोप लगाए थे। SP ऋचा तोमर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए X हैंडल का संचालन करने वाले कॉन्स्टेबल नरेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया।
दरअसल, राहुल गांधी लगातार वोट चोरी और चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठा रहे हैं। राहुल गांधी ने बुधवार को X हैंडल से पोस्ट में लिखा- वोट चोरी से हरियाणा में कांग्रेस की सरकार चोरी की गई है और इसका ब्लैक एंड व्हाइट सबूत आपके सामने हैं।
ब्राजील की एक मॉडल हरियाणा की वोटर लिस्ट में 10 बूथों पर 22 वोट- अलग-अलग नाम से। एक ही फोटो के साथ 223 वोट एक बूथ में, हर बार नया नाम। एक ही घर में 501 वोटर दर्ज, वो घर जो सिर्फ कागजों पर है। पूरे राज्य में 1,24,177 फर्जी तस्वीरों वाले वोटर।
हजारों लोग ऐसे हैं, जिनके वोट हरियाणा और उत्तर प्रदेश दोनों जगह दर्ज हैं, इनमें कई BJP के नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हैं। दो मंजिला पुराने मकान, कोई फुटपाथ या खंभा नहीं, फिर भी “मकान संख्या 0” दर्ज है। मानना पड़ेगा- ‘व्यवस्था’ सच में टाइट थी और यह साफ है कि EC और BJP ने मिलकर हरियाणा का चुनाव चुराया है। मैं हिंदुस्तान के युवाओं, देश के Gen-Z से आग्रह करता हूं, सत्य और अहिंसा का हाथ थामकर चलें।
इस पोस्ट को डीडवाना-कुचामन पुलिस के हैंडल से रिपोस्ट कर दिया गया था। विवाद बढ़ने के बाद पुलिस विभाग के आधिकारिक हैंडल से यह रिपोस्ट डिलीट कर दी गई।

पुलिस ने दिया स्पष्टीकरण प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पुलिस विभाग का किसी भी राजनीतिक दल या बयानबाजी से कोई संबंध नहीं है। सोशल मीडिया हैंडल्स का उपयोग केवल जनसेवा व सूचना प्रसार के लिए किया जाना चाहिए। डीडवाना-कुचामन पुलिस ने इस संबंध में X पर पोस्ट भी की।

https://x.com/Didwanapolice/status/1986126335937532366?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1986126335937532366%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=about%3Asrcdoc
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1921258

