[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रोहित गोदारा-वीरेंद्र चारण गैंग पर पुलिस का शिकंजा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

रोहित गोदारा-वीरेंद्र चारण गैंग पर पुलिस का शिकंजा

गैंग के गुर्गे राहुल रिणाउ की बहन व जीजा के घर से 4.92 लाख नकद और 5 मोबाइल जब्त

सिंघाना : पुलिस ने रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण की आपराधिक गैंग के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंग से जुड़े सक्रिय गुर्गे राहुल रिणाउ की बहन और जीजा के बनवास (सिंघाना) स्थित मकान से ₹4,92,240 नकद और 5 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

पुलिस थाना सिंघाना के मामले (मु.नं. 303/2025) में गिरफ्तार आरोपी रोहन गुर्जर उर्फ चेची उर्फ जसपाल से पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि शिवगौतम स्वामी और उसकी पत्नी काजल, गैंग के सदस्य राहुल रिणाउ से लगातार संपर्क में हैं और उन्हें आर्थिक सहायता व स्थानीय सूचनाएं मुहैया करवा रहे हैं।

इस आधार पर मंगलवार को पुलिस टीम ने शिवगौतम और काजल के बनवास स्थित मकान की तलाशी ली, जहां से नकद राशि व मोबाइल बरामद किए गए। पुलिस ने शिवगौतम, काजल और मकान मालिक जगदीश प्रसाद स्वामी से पूछताछ कर राशि और मोबाइल अनुसंधान के लिए जब्त किए हैं।

पुलिस के अनुसार संदिग्धों ने मरूधर ट्रेडिंग नाम से बिल्डिंग मटेरियल से जुड़ा शोरूम और गोदाम तैयार कर रखा है, साथ ही दो मंजिला आवासीय भवन भी निर्मित किया गया है। इन संपत्तियों के आय स्रोतों की जांच जारी है।

पुलिस की अचानक दबिश से मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसे बाद में पुलिस ने हटाया। इस दौरान डीएसपी नोपाराम भाकर, पचेरीकलां थानाधिकारी राजपाल सिंह, सिंघाना थानाधिकारी सीताराम ओला, एजीटीएफ प्रभारी शशिकांत शर्मा और एएसआई रामपत यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Related Articles