[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डेलवाणा ताल में ट्यूबवेल फेल, दो माह से पानी संकट:100 से अधिक गाय प्यासी भटक रहीं, एईएन बोले- आपणी योजना की लाइन से जोड़कर आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डेलवाणा ताल में ट्यूबवेल फेल, दो माह से पानी संकट:100 से अधिक गाय प्यासी भटक रहीं, एईएन बोले- आपणी योजना की लाइन से जोड़कर आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी

डेलवाणा ताल में ट्यूबवेल फेल, दो माह से पानी संकट:100 से अधिक गाय प्यासी भटक रहीं, एईएन बोले- आपणी योजना की लाइन से जोड़कर आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी

चूरू : स्टेट हाइवे नंबर 20 पर स्थित गांव ईयारा की ढाणी के डेलवाणा ताल में पिछले करीब दो महीने से ट्यूबवेल बंद पड़ा है। इसके कारण ढाणियों में पीने के पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। डेलवाणा ताल के आसपास की कई ढाणियों में पानी की किल्लत बहुत ज्यादा है। इसके अलावा, ताल में रहने वाली 100 से अधिक निराश्रित गायों के लिए भी पीने के पानी का संकट गहरा गया है। बोरवेल से मोटर और पाइप भी निकालकर पास रखे हुए हैं। राजकुमार पन्नू ने बताया कि आसपास की ढाणियों के लोगों ने ट्यूबवेल स्थल पर इकट्ठा होकर पीने के पानी की मांग की।

जलदाय विभाग के सहायक अभियंता (AEN) मनोज कुमार ने बताया कि गांव ईयारा की ढाणी का डेलवाणा ताल स्थित ट्यूबवेल फेल हो चुका है। इसमें लोरिंग करने पर मोटर और पाइप अंदर नहीं जा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब या तो कोई नया ट्यूबवेल करवाना पड़ेगा या फिर ‘आपणी योजना’ की लाइन से जोड़कर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी, ताकि ढाणियों में पानी की व्यवस्था सुचारु रूप से हो सके।

Related Articles