पाटन में लोगों को जयपुर जैसा हादसा होने का डर:सड़कों पर बेखौफ दौड़ रहे ओवरलोड डंपर, कार्रवाई से बचने के लिए हाईवे पर छोड़ रखे स्पॉटर
पाटन में लोगों को जयपुर जैसा हादसा होने का डर:सड़कों पर बेखौफ दौड़ रहे ओवरलोड डंपर, कार्रवाई से बचने के लिए हाईवे पर छोड़ रखे स्पॉटर
पाटन : पाटन क्षेत्र में ओवरलोड डंपरों का परिचालन लगातार जारी है। पत्थरों से भरे ये वाहन क्षमता से ज्यादा भार लेकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय निवासी इस संबंध में प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
नंबर प्लेट पर धूल-मिट्टी, हाईवे पर स्पॉटर तैनात
ग्रामीणों ने बताया- पाटन क्षेत्र में अधिकतर डंपर और भारी वाहन ओवरलोड होकर चलते हैं। कई वाहनों के नंबर प्लेट पर ग्रीस या धूल-मिट्टी लगी होती है, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि ये वाहन मालिक पुलिस और परिवहन विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए रास्तों पर अपने ‘स्पॉटर’ तैनात रखते हैं, जो चालकों को हाईवे पर पुलिस की तैनाती के बारे में जानकारी देते रहते हैं।
स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि परिवहन विभाग की उदासीनता के कारण ओवरलोड वाहन बेखौफ होकर चल रहे हैं। इन वाहनों के कारण क्षेत्र में आए दिन छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं।
‘जयपुर जैसी दुर्घटना होने का डर’
ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त की है कि अगर प्रशासन ने इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दिया, तो पाटन में भी जयपुर जैसी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने प्रशासन से जयपुर की घटना से सबक लेते हुए ऐसे वाहनों पर तुरंत और सख्त कार्रवाई करने की अपील की है, ताकि भविष्य में किसी अप्रिय घटना को टाला जा सके।

ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की गई
इस संबंध में परिवहन निरीक्षक राजेंद्र मीणा ने बताया- परिवहन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने जानकारी दी कि बुधवार को तीन ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करते हुए लगभग डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
परिवहन निरीक्षक ने मानी स्पॉटर होने की बात
मीणा ने यह भी बताया- जब उनकी टीम जांच के लिए निकलती है तो कुछ लोग पहले से ही उनकी गाड़ी की लोकेशन ट्रैक कर लेते हैं। इसके बाद ओवरलोड वाहन सड़कों से गायब हो जाते हैं, जिससे कार्रवाई करने में बाधा आती है। परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिना नंबर प्लेट या नंबर प्लेट पर ग्रीस लगाकर चलने वाले ओवरलोड और नियम विरुद्ध वाहनों के खिलाफ भविष्य में भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930431

