प्यार में धोखा मिलने पर टावर पर चढ़ा युवक:1 घंटे की मशक्कत के बाद बचाई जान, प्रेमिका से लड़ाई के बाद उठाया कदम
प्यार में धोखा मिलने पर टावर पर चढ़ा युवक:1 घंटे की मशक्कत के बाद बचाई जान, प्रेमिका से लड़ाई के बाद उठाया कदम
झुंझुनूं : शहर के केंद्रीय विद्यालय के पास मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने से आहत एक युवक जान देने की नीयत से मोबाइल टावर पर चढ़ गया। देखते ही देखते मौके पर लोगों का हुजूम जमा हो गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत व समझाइश के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा जा सका। इस घटना के दौरान क्षेत्र में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।
सुबह 6 बजे शुरू हुआ ड्रामा
यह घटना मंगलवार सुबह करीब छह बजे की है। जानकारी के मुताबिक, सावत पुत्र धना राम नायक (28), निवासी बेरासर छोटी, थाना राजगढ़, अचानक केंद्रीय विद्यालय के पास स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया। राहगीरों ने जब युवक को इतनी ऊंचाई पर चढ़ते देखा तो वे दहशत में आ गए। कुछ लोगों ने उसे आवाज देकर नीचे उतरने को कहा, लेकिन युवक ने किसी की बात नहीं मानी। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

ऊपर से चिल्लाता रहा- जिसको चाहा, उसी ने धोखा दिया
पुलिस को सूचना सुबह 6.30 बजे मिली। कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आपदा प्रबंधन टीम को भी बुलाया गया। युवक टावर पर काफी ऊंचाई पर पहुंच चुका था और लगातार चिल्ला रहा था कि उसने जिसे दिल से चाहा, उसी ने उसे धोखा दिया है। वह खुद को खत्म करने की बात कर रहा था। भीड़ को टावर से दूर रखा गया ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने।
कोतवाल हरजिंद्र सिंह की समझाइश आई काम
कोतवाल हरजिंद्र सिंह खुद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासनिक टीम ने लाउडस्पीकर की मदद से लगातार युवक को समझाने का प्रयास किया। एक घंटे तक चली इस भावनात्मक समझाइश का आखिरकार असर हुआ और युवक का दिल पिघल गया। करीब 7.40 बजे उसने नीचे आने की हामी भर दी और धीरे-धीरे टावर से नीचे उतरा। नीचे उतरते ही पुलिस ने उसे सुरक्षित हिरासत में ले लिया और भीड़ से दूर कोतवाली ले गई।

मानसिक तनाव में उठाया कदम, होगी काउंसलिंग
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि युवक किसी लड़की से प्रेम करता था, लेकिन किसी वजह से दोनों के बीच दूरी आ गई। इसी मानसिक तनाव के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। कोतवाल हरजिंद्र सिंह ने बताया कि युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया है। पुलिस उसे समझा रही है कि ऐसे कदम समस्या का समाधान नहीं होते। उन्होंने कहा कि युवक को काउंसलिंग के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है, ताकि वह मानसिक रूप से स्थिर हो सके।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1921554


