हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डाली:युवक गिरफ्तार, बबाई पुलिस की कार्रवाई
हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डाली:युवक गिरफ्तार, बबाई पुलिस की कार्रवाई
खेतड़ी : बबाई पुलिस ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ तस्वीरें पोस्ट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी जयप्रकाश सिंह तंवर ने बताया कि पुलिस अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ तस्वीरें डालकर दहशत फैला रहा है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया और आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई। जांच में पता चला कि बैचावाली तन प्रतापपुरा निवासी विकास खटाणा उर्फ नामक युवक व्हाट्सएप ग्रुप पर हथियारों के साथ तस्वीरें साझा कर आमजन में भय पैदा करने का प्रयास कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रख रही है और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में एएसआई बाबूलाल, हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार, कॉन्स्टेबल लक्ष्मीनारायण और द्वारका प्रसाद सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1921706


