खंडेला में सफाई व्यवस्था बदहाल:बस स्टैंड पर कचरे के ढेर, बदबू से लोग परेशान
खंडेला में सफाई व्यवस्था बदहाल:बस स्टैंड पर कचरे के ढेर, बदबू से लोग परेशान
खंडेला : खंडेला कस्बे में नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। लगभग 50 सफाईकर्मी तैनात होने और लाखों रुपए खर्च किए जाने के बावजूद, कस्बे की गलियों, सड़कों और प्रमुख स्थानों पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं, जिससे दुर्गंध फैल रही है। खंडेला बस स्टैंड पर कचरे के ढेर देखे जा सकते हैं, जबकि आसपास की नालियों में गंदगी और कचरा भरा पड़ा है। इस स्थिति से मच्छर और कीटाणु पनप रहे हैं, जिससे राहगीरों और यात्रियों को आवागमन में परेशानी हो रही है।

पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के पीछे और पूर्व मंत्री बंशीधर बाजिया के आवास के पास भी स्थिति खराब है। इन स्थानों पर लंबे समय से सफाई नहीं हुई है, जिसके कारण कचरे के बड़े-बड़े ढेर जमा हो गए हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार शिकायतें करने के बावजूद नगर पालिका ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। पालिका की साधारण सभा की बैठकों में भी पार्षदों ने सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी व्यक्त की है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई सुधार नहीं हुआ है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1921554


