चूरू में मुंबई से आए परिवार पर तलवार से हमला:गाड़ी तोड़ी, रुपए लूटे; चार के खिलाफ केस दर्ज
चूरू में मुंबई से आए परिवार पर तलवार से हमला:गाड़ी तोड़ी, रुपए लूटे; चार के खिलाफ केस दर्ज
चूरू : चूरू के मोहल्ला ईदगाह में मुंबई से आए एक परिवार पर हमला कर उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ और एक लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कोतवाली थाने में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ईदगाह मोहल्ले के इब्राहिम खत्री (36) ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वे अपने परिवार के साथ मुंबई से एक शादी में शामिल होने चूरू आए थे। शुक्रवार रात जब वे वापस मुंबई जाने की तैयारी में घर के बाहर सामान रख रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार हरियाणा नंबर की कार ने उनके भाई आलिब को टक्कर मारने की कोशिश की।
इब्राहिम ने कार का पीछा किया तो पता चला कि उसे सैफ पावटिया चला रहा था। इस बात का उलाहना देने पर सैफ ने इब्राहिम, मोहम्मद सैफ और उनके परिजनों के साथ गाली-गलौच व मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी। डरकर परिजन घर के सामने लौटे, तो उनके पीछे-पीछे सैफ पावटिया का पिता यूसुफ, उसकी पत्नी और साहिल हाथ में तलवार लेकर आ गए। साहिल ने तलवार से वार करने का प्रयास किया, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने रोक लिया। थोड़ी देर बाद सैफ भी तलवार लेकर आया और हमला करने लगा।
आरोप है कि सभी हमलावरों ने मिलकर तलवारों और लोहे के सरियों से इब्राहिम के वाहन के शीशे तोड़ दिए और गाड़ी में रखे एक लाख रुपए नकद भी लूट लिए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से तलवारें बरामद कीं। कोतवाली पुलिस ने सैफ पावटिया, साहिल, यूसुफ और एक महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1930491

