[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ बच्चों पर हमला में करने वाली बंदरिया पकड़ी गई:20 से अधिक बच्चों को घायल करने के बाद हुई रेस्क्यू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ बच्चों पर हमला में करने वाली बंदरिया पकड़ी गई:20 से अधिक बच्चों को घायल करने के बाद हुई रेस्क्यू

सुजानगढ़ बच्चों पर हमला में करने वाली बंदरिया पकड़ी गई:20 से अधिक बच्चों को घायल करने के बाद हुई रेस्क्यू

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में पिछले कुछ दिनों से दहशत फैला रही बंदरिया को आखिरकार बीदासर से आई टीम गौरक्षक ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया। यह वही बंदरिया थी, जिसने अलग-अलग इलाकों में अब तक 20 से ज्यादा बच्चों को घायल कर दिया था।

शनिवार को टीम ने स्वामी चौक, सांगलिया धूनी के पीछे दुलिया बास इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। इस दौरान सदस्यों को छत से छत, दीवार से दीवार पर कूदते हुए बंदरिया को पकड़ना पड़ा।

‘हारे का सहारा’ के संयोजक श्याम स्वर्णकार ने कई दिनों से प्रशासन और नगर परिषद को सूचना दी थी, पर पर्याप्त संसाधन नहीं होने के कारण कार्यवाही नहीं हो पा रही थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने पर कैलाश सिंह राठौड़ की मदद से बीदासर की टीम गौरक्षक सुजानगढ़ पहुंची।

टीम के संयोजक अर्जुन सैन के नेतृत्व में सदस्यों राहुल सांखला, शिवजी छापर, गोवर्धन सैन, ओमसिंह राठौड़, संदीप राठौड़, राजवीर राणा और नंदू ने बंदरिया को सुरक्षित रेस्क्यू किया।

अर्जुन सैन ने बताया कि बंदरिया को वन विभाग को सौंप दिया जाएगा। उनका मानना है कि यह बंदरिया संभवतः पहले पालतू थी, और छोड़े जाने के बाद आक्रामक व्यवहार करने लगी। दिलचस्प बात यह रही कि उसने कभी बड़ों को नुकसान नहीं पहुंचाया, बल्कि उनके साथ खेलती थी लेकिन बच्चों को देखते ही हमला कर देती थी। बंदरिया के पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और टीम गोरक्षक का आभार जताया।

Related Articles