[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर ग्रामीण सड़कों से लोग बेहाल:पीडब्ल्यूडी एक्सईएन बोले- बजट मिलते ही शुरू होगा मरम्मत कार्य


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर ग्रामीण सड़कों से लोग बेहाल:पीडब्ल्यूडी एक्सईएन बोले- बजट मिलते ही शुरू होगा मरम्मत कार्य

सरदारशहर ग्रामीण सड़कों से लोग बेहाल:पीडब्ल्यूडी एक्सईएन बोले- बजट मिलते ही शुरू होगा मरम्मत कार्य

सरदारशहर : सरदारशहर के ग्रामीण इलाकों में सैकड़ों किलोमीटर सड़कें टूटी हुई हैं, जिससे आमजन और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने अब तक इन सड़कों की मरम्मत का काम शुरू नहीं किया है। कई मार्गों पर गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिससे आवागमन खतरनाक हो गया है।

प्रभावित सड़कों में मालसर से मालकलसर, नाहरसरा, लूणासर, राजासर चोडिया, राजासर पंवरान, सावर से दल्लूसर, रोलासर, तोलासर, भाटवाला, दूलरासर से रूपलीसर, सींगड़ी, पाबूसर, पिंचकराईताल से बजरजागसर कालवासिया, उदासर से सारसर, देराजसर और राणासर बीकान तक की सड़कें शामिल हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत समिति और जिला परिषद की बैठकों में कई बार यह मुद्दा उठाया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जिला परिषद सदस्य श्योकरण पोटलिया ने भी साधारण सभाओं में इस समस्या को उठाया। मालसर निवासी राजकुमार सिवर ने ज्ञापन देकर मरम्मत की मांग की, लेकिन विभाग ने ध्यान नहीं दिया, जिसके बाद ग्रामीण अब आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं।

पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने डिप्टी सीएम दिया कुमारी से मिलकर सड़कों की खस्ताहाल स्थिति से अवगत कराया था और कई सड़कों की स्वीकृति भी करवाई थी, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ। विधायक अनिल शर्मा और नगरपरिषद सभापति राजकरण चौधरी ने भी पीडब्ल्यूडी विभाग और सार्वजनिक निर्माण मंत्री को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया है।

इस संबंध में सरदारशहर पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन राजेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग को टूटी सड़कों की जानकारी मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बजट स्वीकृत होते ही मरम्मत कार्य तुरंत शुरू किया जाएगा। साथ ही, क्षेत्र की सभी सड़कों का सर्वे कर प्राथमिकता के आधार पर सुधार कार्य कराया जाएगा। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि बरसात का मौसम बीत चुका है और अब विभाग को बहानेबाजी छोड़कर जमीनी स्तर पर काम शुरू करना चाहिए, ताकि सरदारशहर के ग्रामीण इलाकों को जल्द से जल्द टूटी सड़कों से राहत मिल सके।

Related Articles