सादुलपुर में फायरिंग के मामले में आरोपी गिरफ्तार:शराब ठेके पर दिया था वारदात को अंजाम, जेल में रहकर रची साजिश
सादुलपुर में फायरिंग के मामले में आरोपी गिरफ्तार:शराब ठेके पर दिया था वारदात को अंजाम, जेल में रहकर रची साजिश
सादुलपुर : सादुलपुर शहर के सांखू फाटक के पास 9 अक्टूबर को शराब ठेके पर हुई फायरिंग के मास्टरमाइंड हार्डकोर अपराधी कपिल कुमार शर्मा उर्फ कपिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर तीन दिन का रिमांड लिया है। थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कपिल कुमार शर्मा उर्फ कपिल पंडित निवासी बेवड़, हाल सादुलपुर, लॉरेंस बिश्नोई और सम्पत नेहरा गैंग का सक्रिय सदस्य है। उसके खिलाफ हत्या, लूट, फिरौती और अपहरण जैसे दर्जनों गंभीर मामले दर्ज हैं।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि कपिल ने यह साजिश भिवानी जेल में रहते हुए रची थी, जहां वह एक अन्य आपराधिक मामले में सजा काट रहा था। उसने अपने साथी विकास उर्फ पोपट निवासी लुहारू के जरिए स्थानीय शराब ठेकेदारों से हिस्सेदारी मांगने और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की योजना बनाई थी। जांच के दौरान पुलिस ने न्यायालय से वारंट प्राप्त कर कपिल को भिवानी जिला जेल से गिरफ्तार किया। उसे 31 अक्टूबर को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
इस मामले में पुलिस पहले ही प्रवीण उर्फ खच्चर निवासी लुहारू और धनराज उर्फ बाबू पुत्र रामपाल ओढ निवासी लुहारू को गिरफ्तार कर चुकी है, साथ ही एक अन्य सहयोगी को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि फायरिंग की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी विकास उर्फ पोपट सोलंकी खटीक निवासी लुहारू को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। मामले में आगे की जांच जारी है और घटना में शामिल अन्य संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1930270

