खेतड़ी में हार्डवेयर दुकान पर विस्फोट, विधायक ने किया निरीक्षण:पीड़ितों को हरसंभव मदद का भरोसा, बोले- एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार
खेतड़ी में हार्डवेयर दुकान पर विस्फोट, विधायक ने किया निरीक्षण:पीड़ितों को हरसंभव मदद का भरोसा, बोले- एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार
खेतड़ी : खेतड़ी के निजामपुर मोड़ पर स्थित एक हार्डवेयर दुकान में हुए विस्फोट के मामले में शुक्रवार को विधायक धर्मपाल गुर्जर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षतिग्रस्त दुकानों और पीड़ित परिवारों की स्थिति का जायजा लिया। विधायक गुर्जर ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएं। उन्होंने घटना से हुए नुकसान का बारीकी से निरीक्षण किया।

विधायक धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि ये क्षेत्र में एक बड़ी घटना है। उन्होंने कहा कि एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और सहायता प्रदान की जाएगी। ये घटना बुधवार रात को निजामपुर मोड़ सर्किल पर हुई थी, जब हार्डवेयर की दुकान में विस्फोट के बाद आग लग गई। इस हादसे में व्यापारी शंकर सैनी की मौके पर ही मौत हो गई थी।
तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया कि मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और हरसंभव सहायता मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर तहसीलदार सुनील मील सहित प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे, जिन्होंने विधायक को घटना और नुकसान की जानकारी दी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1972900


