“आयरन टीथ मैन ऑफ इंडिया” ने दांतों से खींचीं चार गाड़ियां, बना नया रिकॉर्ड
रिकॉर्ड दर्ज होगा इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में
 
		  झुंझुनूं : जिला मुख्यालय स्थित श्री राधेश्याम मोरारका राजकीय कॉलेज में गुरुवार को हुए रोमांचक प्रदर्शन में झाझड़ गांव निवासी “आयरन टीथ मैन ऑफ इंडिया” राकेश सैनी ने अपनी अद्भुत ताकत का परिचय देते हुए एक साथ चार गाड़ियों को दांतों से खींचकर नया रिकॉर्ड बनाया। कार्यक्रम का आयोजन जिला पर्यावरण सुधार समिति झुंझुनूं एवं कॉलेज के युवा कौशल एवं नवाचार प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और दर्शक मौजूद रहे, जिन्होंने इस अनोखे प्रदर्शन पर तालियां बजाकर राकेश सैनी का उत्साह बढ़ाया।
कॉलेज प्रिंसिपल प्रो. सुरेंद्र सिंह न्यौल और समिति सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि यह रिकॉर्ड इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज होगा। राकेश सैनी अब तक आठ रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं, जिनमें छह वर्ल्ड रिकॉर्ड शामिल हैं। राकेश सैनी ने बताया कि उनके प्रेरणास्रोत बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार हैं, जिनकी फिटनेस और ऊर्जा से उन्हें यह जुनून मिला। उन्होंने कहा कि अगली बार वे पांच गाड़ियों को एक साथ खींचने का लक्ष्य लेकर आएंगे। इस अवसर पर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष मनोज मील ने कहा कि राकेश सैनी ने युवाओं को फिटनेस और आत्मविश्वास का संदेश दिया है।
मौके पर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पवन पुजारी, मान महेंद्र सिंह भाटी, अभिषेक मुरारका, भंवरी देवी, गुड्डी देवी, प्रियंका, पवन सैनी, मुकेश सैनी, इमरान आरजे, रोहिताश्व गोदारा, नागरमल सोनी, अंकित मील सहित महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा। 38 वर्षीय राकेश सैनी मूलतः नवलगढ़ के पास झाझड़ गांव के रहने वाले हैं और वर्तमान में सूरत में कपड़ा व्यापार करते हैं। सोशल मीडिया पर भी वे “आयरन टीथ मैन ऑफ इंडिया” के नाम से प्रसिद्ध हैं और उनकी बड़ी फैन फॉलोविंग है।
 
								 
															 
								 देश
देश विदेश
विदेश प्रदेश
प्रदेश संपादकीय
संपादकीय वीडियो
वीडियो आर्टिकल
आर्टिकल व्यंजन
व्यंजन स्वास्थ्य
स्वास्थ्य बॉलीवुड
बॉलीवुड G.K
G.K खेल
खेल बिजनेस
बिजनेस गैजेट्स
गैजेट्स पर्यटन
पर्यटन राजनीति
राजनीति मौसम
मौसम ऑटो-वर्ल्ड
ऑटो-वर्ल्ड करियर/शिक्षा
करियर/शिक्षा लाइफस्टाइल
लाइफस्टाइल धर्म/ज्योतिष
धर्म/ज्योतिष सरकारी योजना
सरकारी योजना फेक न्यूज एक्सपोज़
फेक न्यूज एक्सपोज़ मनोरंजन
मनोरंजन क्राइम
क्राइम चुनाव
चुनाव ट्रेंडिंग
ट्रेंडिंग Covid-19
Covid-19







 Total views : 1887859
 Total views : 1887859



