[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत सत्यनिष्ठा की ग्रामीणों को दिलाई शपथ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत सत्यनिष्ठा की ग्रामीणों को दिलाई शपथ

खेतड़ी नगर : सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत केसीसी के सतर्कता विभाग एवं प्रशासन विभाग की ओर से गुरुवार को गोठड़ा ग्राम पंचायत भवन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमहाप्रबंधक मानव संसाधन एस शिव दर्शी थे जबकि अध्यक्षता वनेंदु भंडारी (उपमहाप्रबंधक, सतर्कता) ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी हरिराम गुर्जर, मुन्नालाल जेदिया मौजूद थे। इस अवसर पर संजय शिवदर्शी (उपमहाप्रबंधक, मानव संसाधन एवं प्रशासन) और वनेंदु भंडारी ने ग्रामीणों को सतर्कता और पारदर्शिता के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ईमानदारी और सत्यनिष्ठा न केवल सरकारी और औद्योगिक संस्थानों में बल्कि समाज के हर स्तर पर आवश्यक है। दोनों अधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणों को सत्यनिष्ठा की शपथ भी दिलाई।कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा प्रेषित जिंगल से की गई, जिसमें सतर्कता और निष्ठा का संदेश दिया गया। समाज सेवी हरिराम गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि केसीसी प्रशासन द्वारा समय समय पर आम जन का जाग्रत किया जाता है। यशोराज मीना (सहायक महाप्रबंधक, सतर्कता) ने आभार प्रकट किया। इस मौके पर मुन्ना लाल जेदिया, सुधा शर्मा, अनूप सिंह, पार्वती देवी, बाबूलाल, मनोज, लक्ष्मी देवी सहित सहित ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles