जरा याद इन्हें भी कर लो!:आतंकियों की गोलियों से मेरी रीढ़ टूटी, कमर से नीचे शरीर बेकार हो गया… 17 साल से बिस्तर पर हूं… सरकार मदद करे
जरा याद इन्हें भी कर लो!:आतंकियों की गोलियों से मेरी रीढ़ टूटी, कमर से नीचे शरीर बेकार हो गया… 17 साल से बिस्तर पर हूं... सरकार मदद करे
सूरजगढ़ : यह तस्वीर विचलित कर सकती है। बेटी पिता के पैर पकड़कर व्हीलचेयर पर ले रही है, ताकि उन्हें नित्यकर्म के लिए ले जा सके। यही रुटीन 17 साल से है। कोने में रखे बिस्तर पर सतवीर सिंह की उम्र गुजर रही है। आतंकियों से मुठभेड़ में लगी गोलियों से रीढ़ टूट गई थी। कमर से नीचे शरीर बेजान हो गया है।
बॉर्डर के इस पहरेदार की आज असल लड़ाई खुद की जिंदगी से चल रही है। इन्हें आज भी इंतजार है बेटल कैजुअल्टी की सरकारी सहायता का। हम इस वक्त शेखावाटी के सूरजगढ़ में कुशलपुरा जाखोद गांव में हैं। खेतों में है लांसनायक सतवीर सिंह का घर।
जब बात चली उस आतंकी मुठभेड़ की तो रुंधी आवाज में कहानी शुरू की… 23 अप्र्रैल 1998 को सेना में भर्ती हुआ। पहली पोस्टिंग उधमपुर में थी। कारगिल युद्ध में रिजर्व टुकड़ी में रहा। बमगोलों की आवाजों के बीच शुरू हुए कॅरियर में न जाने कितने ही आतंकियों को उड़ाया। 2004 में श्रीनगर के गांदरबल के जंगल की वो रात जिंदगी पर भारी पड़ गई।
ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ में कुछ गोलियां बॉडी के आर पार निकल गईं। साथी शहीद हो गया और मैं खून से लथपथ बेहोश। एयरलिफ्ट कर कलकत्ता, चंडीगढ़ ले जाया गया। 5 साल अस्पतालों में गुजरे। अब आपके सामने हूं। पास में बैठी बेटी की आंखें पिता की कहानी सुनते हुए नम हो रही हैं। सतवीर बोले-17 साल में 15 जटिल ऑपरेशन हुए। गोलियों के निशान से शरीर भरा है। थाइराइड ने भी जकड़ लिया है। मेडिकल बोर्ड ने 100% डिसएबल सर्टिफिकेट दिया है।
बूढ़ी मां, पत्नी और दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी की सगाई फौजी से ही की है। कई बार सोचता हूं, दोनों बेटियों की शादी हो जाएगी तो बिस्तर से कौन सरकाएगा? बाहर की दुनिया नहीं देख पा रहा। सेना से पेंशन मिल रही है, लेकिन बेटल कैजुअल्टी में राज्य सरकार से मिलने वाली जमीन की फाइल ना जाने कहां फंसी है? सरकार वक्त रहते सुध ले तो हमारी शेष जिंदगी थोड़ी आसान हो जाएगी। वक्त निकालकर कोई मिलने तो आए। बेटी निशा बोली- मैं भी फौज में जाना चाहती हूं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1921150

