विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अरुण गर्ग बोले-कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे
झुंझुनूं : आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के तहत विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. अरुण गर्ग ने की।
बैठक में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पात्र मतदाताओं के नाम जुड़वाने, संशोधन, स्थानांतरण और विलोपन का कार्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाएगा।
डॉ. गर्ग ने बताया कि जिले में 28 अक्टूबर 2025 से 7 फरवरी 2026 तक एसआईआर प्रक्रिया चलेगी। 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक प्रशिक्षण एवं गणना प्रपत्र मुद्रण का कार्य किया जाएगा। 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक जिले के 1741 बीएलओ घर-घर जाकर गणना पत्र वितरित एवं संग्रहित करेंगे। 9 दिसंबर 2025 को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन किया जाएगा। 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां ली जाएंगी। 9 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक नोटिस फेज में सुनवाई एवं सत्यापन का कार्य होगा। 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों से कहा कि वे अपने बूथ लेवल एजेंट (BLA) के माध्यम से मतदाता सूची का सत्यापन सुनिश्चित करें ताकि कोई भी पात्र मतदाता नाम से वंचित न रह जाए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार आर्य ने बताया कि मतदाता अपने मोबाइल से ऑनलाइन माध्यम से भी नाम जुड़वाने, संशोधन या विलोपन का आवेदन कर सकते हैं। बैठक में तहसीलदार (निर्वाचन) मोनिका चौधरी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971800


