[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं पुलिस ने लौटाए 15 लाख 104 गुम हुए मोबाइल:कोतवाली-नवलगढ़ थानों ने किए सर्वाधिक रिकवर, CEIR पोर्टल से मिली बड़ी सफलता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं पुलिस ने लौटाए 15 लाख 104 गुम हुए मोबाइल:कोतवाली-नवलगढ़ थानों ने किए सर्वाधिक रिकवर, CEIR पोर्टल से मिली बड़ी सफलता

झुंझुनूं पुलिस ने लौटाए 15 लाख 104 गुम हुए मोबाइल:कोतवाली-नवलगढ़ थानों ने किए सर्वाधिक रिकवर, CEIR पोर्टल से मिली बड़ी सफलता

झुंझुनूं : झुंझुनूं पुलिस ने आमजन को राहत देते हुए गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन वापस दिलाने की सराहनीय पहल की है। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि 12 से 19 अक्टूबर तक जिलेभर में विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 104 गुम मोबाइल फोन ट्रेस किए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी गई है।

इन मोबाइलों को उनके वास्तविक मालिकों को पुलिस की ओर से सुपुर्द किया गया। अपने गुम मोबाइल प्राप्त कर लोगों ने झुंझुनूं पुलिस का आभार जताया। इस अभियान में थाना कोतवाली और नवलगढ़ ने सर्वाधिक 12-12 मोबाइल रिकवर किए।

झुंझुनूं पुलिस ने लौटाए 15 लाख 104 गुम हुए मोबाइल
झुंझुनूं पुलिस ने लौटाए 15 लाख 104 गुम हुए मोबाइल

यह अभियान CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की तकनीकी सहायता से संचालित हुआ। यह पोर्टल दूरसंचार विभाग द्वारा तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से किसी भी गुम या चोरी हुए मोबाइल की IMEI नंबर से लोकेशन ट्रेस की जा सकती है।

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि यह अभियान न केवल तकनीकी दृष्टि से सफल रहा है बल्कि इससे पुलिस और जनता के बीच विश्वास भी मजबूत हुआ है।

कोतवाली-नवलगढ़ थानों ने किए सर्वाधिक रिकवर, CEIR पोर्टल से मिली बड़ी सफलता
कोतवाली-नवलगढ़ थानों ने किए सर्वाधिक रिकवर, CEIR पोर्टल से मिली बड़ी सफलता

एएसपी मुख्यालय देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि साइबर सैल और सभी थाना प्रभारियों ने टीमवर्क से काम करते हुए इन मोबाइलों को रिकवर किया।

1. मोबाइल गुम होने पर राजस्थान पुलिस की वेबसाइट (https://www.police.rajasthan.gov.in/old/RajasthanLostArticle.asp) के ‘नागरिक सेवाएं’ सेक्शन में जाकर गुमशुदगी दर्ज करें।

2. इसके बाद CEIR पोर्टल (https://www.ceir.gov.in/Request/CeirUserBlockRequestDirect.jsp) या पुलिस वेबसाइट पर जाकर IMEI नंबर ब्लॉक करवाएं।

3. गुम मोबाइल में उपयोग हुई सिम को रिटेलर से दोबारा जारी करवाएं, ताकि पुरानी सिम निष्क्रिय हो जाए और दुरुपयोग रोका जा सके।

4. यदि कोई व्यक्ति ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं कर पा रहा है, तो वह निकटतम पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज करा सकता है।

Related Articles