नेशनल हाईवे पर होटल में तोड़फोड़, दहशत फैलाने की कोशिश,बदमाशों ने होटल मालिक के साथ मारपीट कर फिरौती मांगी
नेशनल हाईवे पर होटल में तोड़फोड़, दहशत फैलाने की कोशिश,बदमाशों ने होटल मालिक के साथ मारपीट कर फिरौती मांगी
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
खंडेला : सीकर जिले के खंडेला इलाके की जाजोद थाना पुलिस ने होटल व्यवसायी से मारपीट, तोड़फोड़ कर अवैध वसूली का प्रयास करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। खंडेला डीएसपी इंसार अली ने बताया कि जाजोद थानाधिकारी मोहन लाल की टीम ने 24 घंटे में आरोपियों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद घटना का वीडियो भी सामने आया है। आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाकर दहशत फैलाने की कोशिश की थी, इससे पहले ही पुलिस ने अपराधियों को धर दबोचा।
बदमाशों ने होटल मालिक के साथ मारपीट कर मांगी फिरौती
जाजोद थानाधिकारी मोहन लाल ने बताया कि झुंझुनूं जिले के भोमपुरा निवासी परिवादी होटल संचालक रोहिताश ने रिपोर्ट दी थी कि ठिकरिया के पास नाइंडा में उसका होटल है। 25 अक्टूबर की रात करीब 2 बजे 2 कैंपर गाड़ियों में सवार होकर आए 4 बदमाशों ने कैंपर गाड़ियों से टक्कर मारकर काफी तोड़फोड़ की। साथ ही, होटल संचालक और अन्य स्टाफ के साथ मारपीट की। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी और फिरौती की मांग की।

वारदात के 24 घंटे में पुलिस ने आरोपी पकड़े
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपराधियों की धरपकड़ शुरू की। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने दबिश देकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विकास निवासी लाखनी, जितेंद्र बुरड़क निवासी बासड़ी कलां, महेंद्र गोरा निवासी लाडपुर, देशराज जितरवाल निवासी रानीपुरा को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी मोहन लाल ने बताया कि घटना में काम में ली गई 2 कैंपर को भी बरामद किया गया है।
थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मारपीट, लूट, अपहरण, हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। जितेंद्र बुरड़क उर्फ जीतू के खिलाफ 10 मुकदमे और विकास उर्फ विक्की उर्फ क्लिपर के खिलाफ 3 मुकदमे तथा आरोपी महेंद्र गोरा के खिलाफ 1 मुकदमा दर्ज है। पुलिस टीम में एएसआई भागीरथ मल, नरेश कुमार, राकेश कुमार, महेश कुमार आदि शामिल थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930400

